कर्नाटक में रैली के दौरान बच्ची के साथ अन्य मौजूद लोगों की भीड़ ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी रैली के दौरान बच्ची का उत्साह देखकर बेहद चकित हो गए और जाते-जाते बच्ची की ओर 'थम्स अप' भी किया।
कर्नाटक: बागलकोट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रेल) को एक चुनावी रैली में शामिल होकर जनता को संबोधित किया। इस दौरान मोदी जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान एक दिलचस्प मोमेंट भी देखने को मिला। पीएम मोदी जब रैली के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे, तो इसी दौरान उनका ध्यान एक मासूम सी बच्ची की ओर गया. जो हजारों लोगों की भीड़ में पीएम मोदी की एक तस्वीर को हाथ में लेकर हवा में लहराते हुए मोदी-मोदी बोल रही थी।
मोदी जी ने एसपीजी कमांडो से मंगवाई तस्वीर
Subkuz.com ने जानकारी के मुताबिक बताया कि पीएम मोदी सभा स्थल पर भाषण देने के दौरान सुरक्षा में लगे एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो से कहकर बच्ची के पास मौजूद तस्वीर मंगवाई। मोदी जी ने मंच से बच्ची को फोटो के पीछे अपना नाम, माता-पिता का नाम और अपना पूरा पता लिखने के लिए कहां था। उसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची से वादा किया कि वह घर जाने के बाद उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे. इस घटना का वीडियो भी लोगों के सामने आया है, 35 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी के बोलने के बाद एसपीजी कमांडो बच्ची से तस्वीर लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस बात के बाद बच्ची को बहुत खुशी हुई।
मोदी जी ने बच्ची की ओर किया 'थम्स अप'
अधिकारी ने बताया कि मोदी जी के भाषण को सुनकर बच्ची और उसके साथ रैली में मौजूद लोगों की भीड़ ने 'मोदी-मोदी' शब्द के नारे लगाए। पीएम मोदी बच्ची के उत्साह को देखकर बहुत ज्यादा चकित हो जाते हैं और जाते-जाते आखिर में बच्ची की ओर 'थम्स अप' भी किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं ही व्यक्त कर रहे हैं. बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी की रैली के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिल रहा हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी एक बच्ची पेंटिंग लहरा रही थी. पीएम मोदी एसपीजी जवानों से पेंटिंग पर बच्ची का नाम लिखकर लाने के लिए कहां था।