Dublin

Edin Rose: बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Edin Rose: बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
अंतिम अपडेट: 02-03-2025

बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के पिता का निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उन्होंने दुखभरा पोस्ट शेयर कर इस खबर को साझा किया, जिससे फैंस भावुक हो गए।

Edin Rose: बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस और मॉडल एडिन रोज (Edin Rose) इस वक्त गहरे सदमे में हैं। उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। किसी भी औलाद के लिए अपने पिता को खोना सबसे बड़ा दुख होता है और इस दर्द से एडिन गुजर रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी साझा की है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एडिन रोज ने बीते दिन अपने पिता के निधन की खबर दी। अपने इस अपार दुख को उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए जाहिर किया।

आखिरी बार थामा पिता का हाथ

एडिन रोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें उनके बचपन की यादें भी शामिल हैं। एक तस्वीर में वह अपने बीमार पिता का हाथ थामे नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें देख साफ जाहिर होता है कि वह अपने पिता के बेहद करीब थीं।

लिखा- "मैं आपसे प्यार करती हूं, दादा"

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एडिन ने कैप्शन में लिखा,
"जिस दिन आपने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था, मैं आपसे प्यार करती हूं दादा, आराम से रहें।"

उनके इस इमोशनल पोस्ट ने फैंस और दोस्तों को भावुक कर दिया है।

सेलेब्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

एडिन रोज के इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा और चाहत पांडे ने भी उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।

फैंस भी कमेंट कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। किसी ने लिखा, "मुझे यकीन है कि उन्हें आप पर गर्व होगा," तो किसी ने कहा, "आपके पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे।"

दुबई में पली-बढ़ी हैं एडिन रोज

एडिन रोज का जन्म और परवरिश दुबई में हुई थी। साल 2020 में वह भारत आईं और बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। बिग बॉस 18 में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं और काफी पॉपुलर हुईं।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy