Ameesha Patel: अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला के अफेयर की चर्चा, गोद में बैठकर दिए पोज, जानें कौन है यह करोड़पति बिजनेसमैन

Ameesha Patel: अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला के अफेयर की चर्चा, गोद में बैठकर दिए पोज, जानें कौन है यह करोड़पति बिजनेसमैन
Last Updated: 14 नवंबर 2024

अमीषा पटेल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह निर्वाण बिड़ला के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। जानें, निर्वाण बिड़ला कौन हैं।

Ameesha Patel Dating Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बिजनेस टायकून निर्वाण बिड़ला के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। तस्वीर दुबई की है, जिसमें अमीषा ने निर्वाण को अपना 'डार्लिंग' बताते हुए लिखा कि उन्होंने दुबई में एक शानदार शाम बिताई। इसके बाद, यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि अब तक इस पर किसी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

निर्वाण बिड़ला को डेट कर रही है अमीषा

49 साल की अमीषा पटेल ने अब तक शादी नहीं की है, हालांकि उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। अब दुबई से एक वायरल तस्वीर में वह निर्वाण बिड़ला की गोद में बैठकर पोज दे रही हैं। तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल रही है।

निर्वाण को अमीषा ने बताया 'डार्लिंग'

अमीषा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दुबई में अपने डार्लिंग निर्वाण के साथ एक शानदार शाम बिताई।" तस्वीर में निर्वाण बिड़ला अमीषा को अपनी बांहों में लिए हुए हैं, जिससे यह और भी रोमांटिक लग रही है।

अमीषा और निर्वाण को लेकर यूजर्स के सवाल

इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या अमीषा और निर्वाण डेट कर रहे हैं, लेकिन इस पर तो निर्वाण और ही अमीषा ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

कौन हैं निर्वाण बिड़ला?

निर्वाण बिड़ला, यशोवर्धन बिड़ला के बेटे हैं और बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिड़ला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और MD हैं। उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद परिवार के बिजनेस को संभाला और उसे आगे बढ़ाया। वह एक सिंगर भी हैं और हारमोनियम बजाना पसंद करते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्वाण बिड़ला की नेट वर्थ करोड़ों में हैं। उनके पिता यशोवर्धन बिड़ला की नेट वर्थ करीब 37,983 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

Leave a comment