रिलीज से पहले ही हिट हुई सलमान की ‘सिकंदर’, 80% बजट की भरपाई, बंपर ओपनिंग के पूरे आसार

रिलीज से पहले ही हिट हुई सलमान की ‘सिकंदर’, 80% बजट की भरपाई, बंपर ओपनिंग के पूरे आसार
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। भाईजान के फैंस इस ईद रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और फिल्म के बंपर ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का 80% हिस्सा वसूल कर लिया है, जिससे फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

कैसे रिलीज से पहले ही वसूल लिया ‘सिकंदर’ का 80% बजट? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने अपने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू के जरिए पहले ही अपनी लागत का 80% कवर कर लिया है। इसका मतलब यह है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही निर्माताओं को बड़ी राहत मिल गई है, और बॉक्स ऑफिस पर आने वाले मुनाफे की राह और आसान हो गई है।

डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से करोड़ों की कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ को डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के लिए 165 करोड़ रुपये मिले हैं।

• ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ‘सिकंदर’ के स्ट्रीमिंग राइट्स को 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती है, तो यह डील 100 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
• फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ज़ी (Zee) ने 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
• म्यूजिक राइट्स ज़ी म्यूजिक कंपनी ने 30 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर हासिल किए हैं।
• कुल मिलाकर, फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू 165-180 करोड़ रुपये के बीच आंके जा रहे हैं। हालांकि, फाइनल आंकड़े थिएट्रिकल बिजनेस पर निर्भर करेंगे।

कितना है ‘सिकंदर’ का कुल बजट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है, जबकि 20 करोड़ रुपये P&A (प्रिंट एंड एडवर्टाइजमेंट) पर खर्च किए गए हैं। यानी फिल्म की लैंडिंग कॉस्ट 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, इसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं की गई है।

ईद पर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार ‘सिकंदर’

सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर, 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में भाईजान के साथ साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा चुका है, और अब रिलीज से पहले इसकी रिकॉर्ड कमाई ने इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है।

Leave a comment