Columbus

Shahrukh Khan: बैंक उठा ले गया था Khan की पहली कार; जानें SRK के संघर्ष की कहानी

Shahrukh Khan: बैंक उठा ले गया था Khan की पहली कार; जानें SRK के संघर्ष की कहानी
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

शाहरुख खान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपनी कार की EMI चुकाने में असमर्थ थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। मगर एक वक्त ऐसा भी था जब वह अपनी कार की ईएमआई तक नहीं भर पाए थे। इस संघर्ष के दौर को उनकी खास दोस्त और बिजनेस पार्टनर जूही चावला ने एक इवेंट में याद किया।शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत में एक ब्लैक कलर की जिप्सी खरीदी थी। 

उस वक्त वह दिन-रात मेहनत कर रहे थे, लेकिन फिर भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। जूही चावला ने बताया कि जब शाहरुख कार की ईएमआई नहीं भर पाए, तो बैंक वाले उसे उठा ले गए। इस घटना ने शाहरुख को काफी उदास कर दिया था, और वह शूटिंग पर मायूस मन से पहुंचे थे।

शाहरुख खान की मौजूदा लाइफस्टाइल

जूही चावला ने शाहरुख को उस समय सांत्वना देते हुए कहा था कि भविष्य में वह कई कारें खरीदेंगे। उस समय तो यह बस एक दिलासा देने वाली बात लगी, लेकिन आज यह सच साबित हो गई है। शाहरुख खान अब कई महंगी और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। आज शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं। वह अपनी फैमिली के साथ सी-साइड बंगले ‘मन्नत’ में रहते हैं, जो मुंबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक है। उनके पास बुगाती, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और कई अन्य लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं शाहरुख?

शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की तैयारियों में वह जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। फैंस बेसब्री से उनकी इस नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a comment