झारखंड: पलामू के एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 3 बच्चों समेत चार लोगों की मौत, अन्य घायल

झारखंड: पलामू के एक कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 3 बच्चों समेत चार लोगों की मौत, अन्य घायल
Last Updated: 13 मई 2024

झारखंड के पलामू में रविवार (12 मई) को एक कबाड़े की दुकान में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।

पलामू न्यूज़: राज्य के पलामू में रविवार यानि 12 मई को हुए अचानक एक विस्फोट में तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने वहां मौजूद subkuz.com टीम को बताया कि यह ब्लास्ट रांची से करीब 200 KM दूर स्थित मनातू पुलिस थाना क्षेत्र  अंतर्गत नौडीहा गांव में कबाड़ की दुकान में हुआ। जिसके पुरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

हादसे में चार की मौत

पलामू के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा गांव में में कबाड़ की दुकान में विस्फोट हो गया है।  यह घटना रविवार की है। इस दौरान कबाड़ में ब्लास्ट होनेसे तीन नाबालिगों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पलामू के SP ने बताया कि घटना में हगायल हुए अन्य तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम हर पहल से घटना की जाँच कर रही है। घटना के बाद जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी हादसे की जांच के लिए घटनास्थल पहुंच चुकी है।

मृतकों की पहचान

इस हादसे की चपेट में आने से कबाड़ डीलर की मौत हो गई जिसकी पहचान इश्तियाक अंसारी (उम्र 50 वर्ष) के रूप में की गई और विस्फोट में मारे गए अन्य बच्चे सहादत अंसारी (8 वर्ष), शहीद अंसारी (8वर्ष) और वारिश अंसारी (10 वर्ष) थे। इनके अलावा ब्लास्ट हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान माजिद अंसारी (7 वर्ष), अफसाना खातून (14 वर्ष) और रुखसाना खातून (17 वर्ष) के रूप में हुई।

कबाड़ सामग्री तौलते समय हुआ ब्लास्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, मामूली चोट से जख्मी रुखसाना ने पुलिस को बताया कि जब विस्फोट हुआ तो उसके पिता कबाड़े की सामग्रियों का वजन तौल रहे थे। तभी अचानक कबाड़ सामग्री में कुछ ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने वाले आसपास के सभी लोग घायल हो गए। पु

पुलिस ने एक बयान में बताया, "अगर देखा जाए तो हादसे में लोगों की मौत मृतक के घर पर जमा हुए कबाड़े की वजह से हुए आकस्मिक विस्फोट के कारण हुई। फ़िलहाल इस घटना की विस्तृत जांच चल रही है और FSL टीम के विशेषज्ञ भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।" 

Leave a comment