Punjab: जालंधर के एक युवक की दुबई में हत्या, गुरूद्वारे से लौटते समय बदमाशों ने किया हमला

Punjab: जालंधर के एक युवक की दुबई में हत्या, गुरूद्वारे से लौटते समय बदमाशों ने किया हमला
Last Updated: 08 मई 2024

दुबई में 13 साल से काम कर रहे जालंधर के 34 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया, खून से लथपथ पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।

जालंधर न्यूज़: हलका जालंधर के गांव जमशेर खास के 34 वर्षीय युवक पंकज की दुबई में हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जालंधर कैंट के निकटवर्ती गांव जमशेर खास निवासी पंकज डोल पुत्र बलविंदर डोल के रूप में हुई है। उसकी मौत की सूचना उसके साथ ही दुबई में रह रहे उसके छोटे भाई गुरप्रीत गोपी डौल ने रात करीब 9 बजे अपने परिवार वालों को दी।

गुरुद्वारा से लौटते समय किया हमला

पंकज डोल रविवार को दुबई के अल्कोज स्थित गुरुद्वारा साहिब से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों की पंकज से मामूली बहस हो गई और उसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पंकज पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देकर फरार

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से मौके पर फरार हो गया और खून से लथपथ पंकज जमींन पर दर्द से चिल्लाता रहा और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान पीछे रहे पंकज के कुछ दोस्तों ने आरोपियों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे वहां से भाग गए, जिसके बाद सुचना पाकर अल्कोज सिटी पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची।

13 साल पहले गया था दुबई

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया कि पुलिस टीम ने उक्त हत्यारों के साथ आरोपियों को शहर से गिरफ्तार कर लिया। अभी मामले की पूछताछ जारी है। आगे परिवार ने बताया कि वह करीब 13 साल पहले दुबई गया था और एक निजी कंपनी में फोरमैन के रूप में काम कर रहा था। वह हर साल एक बार छुट्टियों के लिए पंजाब आते था।

Leave a comment
 

Latest News