16 दिसंबर को होगी अटाला मस्जिद सर्वे पर सुनवाई, जानें हिंदू पक्ष की याचिका में क्या है मांग?

16 दिसंबर को होगी अटाला मस्जिद सर्वे पर सुनवाई, जानें हिंदू पक्ष की याचिका में क्या है मांग?
Last Updated: 1 दिन पहले

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अटाला मस्जिद के सर्वे को लेकर सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। हिन्दू पक्ष ने मांग की है कि इसका सर्वे कराया जाए।

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की अटाला मस्जिद पर सर्वे की मांग को लेकर हिन्दू पक्ष की याचिका पर 16 दिसंबर को सीनियर डिविजन कोर्ट में सुनवाई होगी। स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने मस्जिद के स्थान पर एक बार फिर मंदिर के पक्ष में याचिका दायर की है।

मस्जिद को लेकर बवाल 

स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने कोर्ट में यह दावा किया है कि जौनपुर की अटाला मस्जिद, जो पहले अटला देवी का मंदिर था, अब एक मस्जिद के रूप में स्थापित की गई है। इस मस्जिद का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा विजय चंद्र द्वारा कराया गया था, जो बाद में फिरोज शाह तुगलक के शासनकाल में मस्जिद में तब्दील हो गया था।

मुस्लिम और हिन्दू पक्षों का आरोप-प्रत्यारोप

हिंदू पक्ष के वकील राम सिंह ने मीडिया ट्रायल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया स्वतंत्र है और इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया कि हिंदू पक्ष मीडिया ट्रायल कर रहा है। हिन्दू पक्ष ने सर्वे के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ अमीन के सर्वे की मांग की है।

जिला जज ने दिया आदेश

जिला जज ने 12 अगस्त को आदेश जारी कर इस मुकदमे की पोषणीयता को मंजूरी दी थी। इससे पहले 29 मई को जौनपुर जिला कोर्ट के सिविल जज ने मुकदमे को रजिस्टर्ड कर सुनवाई शुरू की थी। स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने कोर्ट में याचिका दायर कर इस दावे को प्रस्तुत किया था।

16 दिसंबर को जौनपुर की हाईकोर्ट में भी सुनवाई होगी, जिसमें मस्जिद की जगह मंदिर का दावा करने वाले स्वराज वाहिनी संगठन को अपना जवाब दाखिल करना होगा।

Leave a comment