बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करेगी। पार्टी अध्यक्ष संतोष सुमन ने इसे चुनावी मजबूती का संकेत बताया।
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) इसी महीने 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने बुधवार को अहम बैठक की। बैठक की शुरुआत रविदास जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
पार्टी की रणनीति पर बोले संतोष सुमन
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पहले से अधिक मजबूत हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जब एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगा, तब ‘हम’ अपनी ताकत दिखाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अब तक 19 जिलों में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में ‘हम’ का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
बिहार में महाजुटान का दावा
पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि 28 फरवरी को होने वाले दलित समागम में बिहारभर से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पार्टी की ताकत को दिखाने के साथ आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए भी अहम रहेगा। बैठक में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
दिल्ली चुनाव में सीट नहीं मिलने से नाराज थे मांझी
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर जीतन राम मांझी नाराज हो गए थे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि हमारी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है, लेकिन बिहार में हम अपनी ताकत दिखा देंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही थी।
जदयू में शामिल हुए कई समाजसेवी
बुधवार को दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण की। विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, रोहित आनंद और धनंजय कुमार समेत अन्य समाजसेवियों को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।