New Delhi: दिल्ली में आज मतगणना से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटिंग को लेकर आयोग का बड़ा एलान

New Delhi: दिल्ली में आज मतगणना से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटिंग को लेकर आयोग का बड़ा एलान
Last Updated: 03 जून 2024

दिल्ली में आज यानि सोमवार (3 जून) को दोपहर 12:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। ऐसा पहली बार होगा जब आयोग मतगणना से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एलान किया है। इसके दौरान आज यानी सोमवार (3 जून 2024) को आयोग दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मतों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दोपहर 12:30 बजे से दिल्ली में किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा मीडिया को एक इन्विटेशन भी भेजा गया है।

आयोग ने मिडिया को भेजा इन्विटेशन

बता दें कि, देश के इतिहास में यह शायद पहली बार होगा जब आयोग ने चुनाव समापन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस दौरान आयोग की ओर से मिडिया को दिए गए इस इन्विटेशन में उन्होंने लिखा हैं, '2024 के आम चुनाव पर भारत के चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।"

19 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों का चुनाव 1 जून को खत्म हुआ। सूत्रों के मुताबिक, आयोग लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से लेकर मतगणना तक की जानकारी साझा कर सकता है।

कांग्रेस महासचिव रमेश से मांगा जवाब                                                                                

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले रविवार (2 जून) को चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से उनके सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा। बता दें कि कांग्रेसी नेता रमेश ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में आरोप लगाया था कि, मतगणना से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 150 जिलाधिकारियों को कॉल किए थे। इस दौरान आयोग ने आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए रमेश से 2 जून, 2024 की शाम तक जवाब मांगा था।

NDA को प्रचंड बहुमत

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA इस लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 के अपने रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। बता दें कि 2019 में इस गठबंधन ने 352 सीटें जीती थीं।

वहीं, इसे लेकर दो एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती गई 303 सीटों से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतने की उम्मीद है। कि अगर इन चुनावों के नतीजे 4 जून को एग्जिट पोल के मुताबिक ही आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे।  

Leave a comment