आईएएस प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी का सीईओ नियुक्त किया गया। भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित अभिषेक प्रकाश की जगह लेंगे। वर्तमान में वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी और इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ हैं।
IAS Prathmesh Kumar: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद इन्वेस्ट यूपी के सीईओ पद पर बड़ा बदलाव हुआ है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते अभिषेक प्रकाश को पद से हटाया गया, जिसके बाद यूपी सरकार ने 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी का नया सीईओ नियुक्त कर दिया है। वर्तमान में वे लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वीसी (Vice Chairman) और इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ (Additional CEO) के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
क्यों हटाए गए अभिषेक प्रकाश?
आईएएस अभिषेक प्रकाश पर एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 5% कमीशन मांगने का आरोप है। यह कंपनी 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के तहत सौर ऊर्जा उपकरण निर्माण संयंत्र लगाने जा रही थी। आरोपों के मुताबिक, उन्होंने कंपनी से 350 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत के बाद सरकार ने जांच कराई और साक्ष्य मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ विजिलेंस जांच भी शुरू कर दी गई है।
IAS प्रथमेश कुमार: जानिए कौन हैं इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ?
आईएएस प्रथमेश कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2016 बैच के अधिकारी हैं। उनका जन्म 4 अगस्त 1992 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बने।
प्रथमेश कुमार का प्रशासनिक सफर
आईएएस प्रथमेश कुमार ने अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2017 में आगरा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी प्रशासनिक सेवा शुरू की। इसके बाद वे 2018 में गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने।
2020: अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नियुक्त हुए।
2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाए गए।
2022: इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ के रूप में तैनात हुए।
2024: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वीसी बने और अब इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का भी पदभार संभालेंगे।