गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया जाने के बाद टीम में तीन बहुत बड़े विवाद खड़े हो गए हैं। जानिए क्यों गौतम गंभीर के द्वारा लिए गए फैसले इतना ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं।
स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के नया हेड कोच चुन लिया गया हैं। उनके सामने पहला काम श्रीलंका का दौरा है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिनकी शायद किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने को लेकर काफी विवाद पैदा हो रहा है। तो चलिए जानते हैं गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद शुरू हुए तीन बड़े विवादों के बारे में...
1. हार्दिक पंड्या को कप्तान न बनाना
हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के लिए सोशल मिडिया पर जमकर मजाक उडाया गया था. फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लाजवाब प्रदर्शन करके उन सभी को करारा जवाब दे दिया। बता दें उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान जिम्मेदारी नहुत अच्छे से निभाई, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी का भार सूर्यकुमार यादव को दिए जाने की चर्चा चल रही हैं. अब क्रिकेट जगत दो गुटों में बंट गया है. हार्दिक के अनुभव और विश्व के श्रेष्ठतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं. फिर भी उन्हें कप्तान ना बनाए जाने से लोगों में काफी रोष पैदा हो रहा हैं।
2. शुभमन गिल बने उपकप्तान
जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम में अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाडियों को भेजा गया था. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीते. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनको उपकप्तान बनाए जाने को लेकर काफी चर्चा का विषय बन गया है. गिल को उम्र के हिसाब से ज्यादा अनुभव नहीं और वहीं टीम में उनसे भी ज्यादा अनुभवी वाले कई खिलाड़ी अभी मौजूद हैं. यदि श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार के कंधो पर राखी जाती है तो हार्दिक को उपकप्तान का भार सौंप सकते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मुहिम छिड़ रही है कि गंभीर शुभमन गिल को जबरदस्ती टीम इंडिया पोस्टर बॉय बनाना चाह रहे हैं।
3. ऋतुराज और अभिषेक शर्मा को टीम में नहीं मिली जगह
भारतीय टीम में शानदार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कम से कम टी20 मैचों में मौका मिलना चाहिए था। उन्होंने अब तक खेले कुल टी20 मैचों की 20 पारियों में 39.5 के औसत से कुल 633 रन बनाए हैं। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने तीन पारियों में दो अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। जिस पिच पर बाकी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं गायकवाड़ ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय मैचों डेब्यू किया हैं। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने मात्र 47 गेंद में 100 रन की शानदार विस्फोटक पारी खेलकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। अभिषेक ने साबित कर दिया कि उन्हें अनुभव और भरोसा मिलने पर वे और भी बेहतर करके दिखा सकते हैं। उसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गई हैं।
टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मो. सिराज।
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
भारत-श्रीलंका टी20 मैचों का शेड्यूल
1.पहला टी20 मुकाबला, पल्लेकेल - 27 जुलाई
2.दूसरा टी20 मुकाबला, पल्लेकेल - 28 जुलाई
3.तीसरा टी20 मुकाबला, पल्लेकेल - 30 जुलाई
वनडे सीरीज के मुकाबले
1.पहला वनडे मैच, कोलंबो - 2 अगस्त
2.दूसरा वनडे मैच, कोलंबो - 4 अगस्त
3.तीसरा वनडे मैच, कोलंबो - 7 अगस्त