Maharashtra: मिड -डे पैकेट में मिला मरा सांप! मचा हड़कंप, आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 साल की आयु के बच्चों को दिया जाता है भोजन

Maharashtra: मिड -डे पैकेट में मिला मरा सांप! मचा हड़कंप, आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 साल की आयु के बच्चों को दिया जाता है भोजन
Last Updated: 30 नवंबर -0001

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन के पैकेट में कथित तौर पर मरा हुआ सांप मिलने का मामला सामने आया है।  जिसके बाद अधिकारीयों ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है।

Mumbai News: पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिला स्थित एक आंगनवाड़ी केंद्र से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, इस सांगली जिले में स्थित एक आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले भोजन के पैकेट में कथित तौर पर छोटा मरा हुआ सांप पाए का दवा बच्चे की मां ने किया है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी पुष्टि के लिए जिले के अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

मिड-डे के पैकेट में मिला मरा सांप

जिले के अधिकारीयों ने subkuz.com को बताया कि आंगनबड़ी केंद्र पर हर सोमवार को 6 महीने से लेकर 3 साल तक के बच्चों को मिड-डे मील के लिए दाल खिचड़ी बनाने का प्रिमिक्स पैकेट वितरित किया जाता है। इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर पिछले सोमवार को भी पालुस स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र पर भी बच्चों को मिड-डे मील का पैकेट वितरित किया गया। वहीं, एक बच्चे के परिवार वालों ने दावा किया कि पैकेट से एक मरा हुआ सांप मिला है।

कार्रवाई की मांग पर उठाया मुद्दा

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया कि सोमवार को बच्चे के माता-पिता ने पुलिस और आंगनबाड़ी की सेविका को इस घटना दी। बताया जा रहा है कि इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए कांग्रेस नेता और पलुस-कडेगांव विधायक विश्वजीत कदम ने जारी मानसून सत्र में राज्य विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया।

पैकेट के भोजन को लैब भेजा

उपाध्यक्ष भोसले ने आगे बताया कि बच्चे की मां द्वारा किये गए इस दावे के बाद उस आंगबाड़ी केंद्र की आधिकारिक सेविका ने इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को पहुंचा दी है।  सांगली जिला परिषद के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और फूड सेफ्टी कमेटी के अन्य अधिकारियों ने कथित आंगनबाड़ी केंद्र का भी विजिट किया। साथ ही बता दें कि जिस पैकेट में मरा सांप निकलने का दावा किया गया था। उसे जांच के लिए लैब भेज दिया जायेगा।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News