Maharashtra Politics: शरद पवार के NDA में शामिल होने पर फडणवीस का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

Maharashtra Politics: शरद पवार के NDA में शामिल होने पर फडणवीस का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
Last Updated: 2 घंटा पहले

सीएम फडणवीस ने शरद पवार की सराहना करते हुए कहा कि पवार ने आरएसएस की तारीफ की, क्योंकि संगठन ने विपक्ष के फैलाए फर्जी नैरेटिव पर काबू पाया। उन्होंने पवार को चाणक्य बताते हुए कहा कि दूसरों की सराहना जरूरी है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की तारीफ की। फडणवीस ने पवार के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने आरएसएस की सराहना की थी। पवार ने देखा था कि आरएसएस ने किस तरह विपक्ष के फैलाए गए फर्जी नैरेटिव को काबू किया और 2024 के लोकसभा चुनावों के संदर्भ में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। फडणवीस ने कहा कि पवार को यह समझ आ गया है कि आरएसएस सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है।

पवार को चाणक्य क्यों कहा?

सीएम फडणवीस ने शरद पवार को "चाणक्य" बताते हुए कहा कि वह राजनीति में दूसरे की प्रशंसा करने की अहमियत समझते हैं। उन्होंने कहा, “पवार को ये समझ है कि किसी प्रतिस्पर्धा में दूसरों की सराहना करना अच्छा होता है, शायद इसीलिए उन्होंने आरएसएस की तारीफ की।” फडणवीस के अनुसार, पवार ने सही समय पर सही कदम उठाया और आरएसएस की शक्ति को पहचाना।

'राजनीति में कुछ भी हो सकता है'

एनसीपी के एनडीए या महायुति में शामिल होने पर फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने उदाहरण दिया कि 2019 से 2024 तक के घटनाक्रमों ने यह साबित कर दिया है कि राजनीतिक alliances कभी भी बदल सकते हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी से अलग होने और अजित पवार के बीजेपी में आने को लेकर उन्होंने कहा, "राजनीति में कुछ भी हो सकता है, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा कि ऐसा होना चाहिए।"

उद्धव ठाकरे पर फडणवीस का बयान

फडणवीस ने यह भी कहा कि पहले उद्धव ठाकरे दोस्त थे और अब राज ठाकरे भी दोस्त हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि शिवसेना (यूबीटी) को वे अपना "शत्रु" नहीं मानते हैं, और साथ ही राजनीति में हर चीज संभव है।

इस प्रकार, फडणवीस ने न केवल पवार की राजनीति में कूटनीति की सराहना की, बल्कि आगामी राजनीतिक घटनाओं को लेकर भी अपनी राय रखी, जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राजनीति में बदलाव और सहयोग की कोई सीमा नहीं होती।

Leave a comment