IIT BOMBAY ने फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर ‘राहोवन’नाम के नाटक में प्रभु राम और माता सीता का अपमान करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत IIT की अनुशासन समिति ने आरोपी एक छात्र पर 1.2 लाख रुपए का जुर्माना घोषित किया है।
IIT BOMBAY: आईआईटी बॉम्बे (IIT BOMBAY) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ‘आईआईटी बी फॉर भारत’ पर एक नोटिस शेयर किया है। जिसके लिए subkuz.com मिडिया को बताया गया है कि 'राहोवन' नाम के नाटक में शामिल रहे 8 छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इस नाटक में हिंदुओं के धर्मग्रंथ 'रामायण' के गलत चित्रण', भगवान राम और सीता का अपमान किया गया है। मामले आरोपित सभी छात्रों पर 1.20 लाख तक का जुर्माना लगाया गया है।
क्या था मामला
दरअसल, यह मामला 31 March, 2024 का बताया जा रहा है। इस दिन आईआईटी बॉम्बे (IIT BOMBAY) के ओपन एय़र थिएटर में छात्रों द्वारा ‘राहोवन’ नाम के नाटक मंचन किया गया। इस नाटक के दौरान में हिंदू धर्म और संस्कृति के साथ-साथ भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के प्रति अपमानजनक और भाषा का प्रयोग किया गया। जिस पर आईआईटी की अनुशासन समिति ने एक्शन लिया है।
आरोपी छात्रों पर लगाया जुर्माना
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इस नाटक में भगवान राम को अश्लील और अपमानजनक तरिके से प्रस्तुत किया गया था। इस मामले में शामिल आईआईटी के आठ छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। सजा के तौर पर IIT बॉम्बे की अनुशासन समिति ने सभी आरोपियों पर लाखों रुपयों का जुर्माना लगाया है।
जिसमें एक छात्र जो इसी वर्ष जुलाई में कॉलेज पूरी कर चुका है उस पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना घोषित किया है और अन्य 7 नियमित छात्रों को अलग सजा तरिके से मिली है। साथ ही जूनियर छात्रों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जुर्माना राशि 20 जुलाई तक जमा
बता दें कि इस मामले में पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों पर अधिक जुर्माना लगाया गया है, जबकि जो आरोपी छात्र अभी अपनी नियमित पढ़ाई कर ही रहे हैं उनपर कम जुर्माना लगाया गया है। आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (APPSC) से जुड़े IIT BOMBAY के एक छात्र ने बताया कि संस्थान की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि आरोपी छात्र को यह जुर्माना राशि 20 जुलाई तक हर हाल में जमा करनी होगी। लगाए गए जुर्माने का उल्लंघन किये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।