Odisha: बीजेपी में शामिल हुए बीजेडी के चार विधायकों को जारी किया नोटिस, विधानसभा ने 27 मई तक मांगा जवाब

Odisha: बीजेपी में शामिल हुए बीजेडी के चार विधायकों को जारी किया नोटिस, विधानसभा ने 27 मई तक मांगा जवाब
Last Updated: 22 मई 2024

ओडिशा में लोकसभा चुनावों के चलते नेताओं की दलबदल प्रक्रिया जारी है। इसी दौरान बीजेडी से बीजेपी में शामिल होने वाले चार विधायकों को ओडिशा की विधानसभा ने दलबदल विरोधी कानूनों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में चुनावों के बीच दलबदल नियमों के तहत चार नेताओं के खिलाफ सख्ती बरती गई है। इसमें ओडिशा की बीजेडी के चार विधायकों के इस्तीफा देने पर राज्य की विधानसभा ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

इन विधायकों को बीजेपी में शामिल होने पर 27 मई तक जवाब मांगा है। बताया गया कि उन चरों विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्य्ता रद्द करने के लिए एक याचिका बी दायर की थी।

बीजेडी से बीजेपी में शामिल विधायक

चुनावी अपडेट के अनुसार, ओडिशा में चार विधायकों को BJD से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने पर राज्य की विधानसभा ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शामिल विधायकों में हिंडोल विधायक सिमरानी नायक, निमापाड़ा से विधायक समीर दाश, अथमल्लिक से विधायक रमेश साई और सोरो से विधायक परशुराम ढाडा को तत्काल नोटिस जारी किए गए हैं।

27 मई तक मांगा जवाब

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश के बाद विधानसभा सचिव दशरथी सत्पथी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया कि उन चरों विधायकों की 27 मई तक जवाब देना होगा। चुनावों में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर इन चारों विधायकों ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया था।

कारण बताओ नोटिस जारी

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेडी से इस्तीफा देने के बाद वे चारों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसी दौरान सत्ताधारी दल के महासचिव प्रशांत मुदुली ने दलबदल विरोधी नियमों के तहत उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए कल विधानसभा अध्यक्ष के पास एक याचिका भी दायर की थी।

इस याचिका के आधार पर राज्य किविधानसभा ने बीजेडी से इस्तीफा देने वाले चारों विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेजा। 

Leave a comment