Columbus

PM मोदी 11 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे, संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि

PM मोदी 11 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे, संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

पीएम मोदी 11 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे, स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि दी। संघ प्रमुख मोहन भागवत संग रहे। नागपुर दौरे में आंबेडकर दीक्षाभूमि और डिफेंस प्रोजेक्ट्स का भी दौरा करेंगे।

PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 मार्च) को 11 साल में पहली बार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका था जब मोदी RSS मुख्यालय पहुंचे।

माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी

अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने RSS संस्थापक गुरु गोलवलकर की याद में बनाए जा रहे सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल 'माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर' की आधारशिला भी रखी। इस परियोजना को नागपुर के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

फडणवीस और गडकरी ने किया स्वागत

नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री व नागपुर सांसद नितिन गडकरी ने किया। ये दोनों नेता पीएम मोदी के साथ RSS मुख्यालय के दौरे पर भी मौजूद रहे।

आंबेडकर की दीक्षाभूमि का दौरा

PM मोदी ने नागपुर में बाबा साहेब आंबेडकर की ऐतिहासिक दीक्षाभूमि का भी दौरा किया। यही वह स्थान है जहां 1956 में डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। पीएम मोदी ने यहां आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस फैसिलिटी का उद्घाटन

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का दौरा किया। उन्होंने UAV विमानों के लिए निर्मित 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का भी उद्घाटन किया। यह परियोजना भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

RSS मुख्यालय आने वाले दूसरे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले 27 अगस्त 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर प्रधानमंत्री हेडगेवार स्मृति भवन का दौरा किया था और संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी थी।

Leave a comment