PM Modi Visit In Austria: ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, चासंलर नेहमर ने गले लगाकर ली सेल्फी; बोले- और मजबूत होगी दोनों देशों की दोस्ती

PM Modi Visit In Austria: ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, चासंलर नेहमर ने गले लगाकर ली सेल्फी; बोले- और मजबूत होगी दोनों देशों की दोस्ती
Last Updated: 30 नवंबर -0001

 

रूस की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दूसरे यूरोपीय देश की यात्रा पर बुधवार को ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। राजधानी वियना में ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने प्रधानमंत्री मोदी जी का शनदार तरिके से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और नेहमर ने गले मिलकर एक सेल्फी भी ली।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहले रूस गए थे। वहीं रूस की यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (१० जुलाई) को ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। राजधानी वियना में ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया और उनके लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया। इस दौरान दोनों की गले मिलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाई हुई हैं।

नेहमर ने पीएम मोदी का किया शानदार वेलकम

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया में रात्रिभोज के दौरान स्वागत करते हुए ऑस्ट्रियाई चांसलर नेहमर ने कहां कि आपका (मोदी जी) स्वागत करना मेरे लिए खुशी और बड़े सम्मान की बात है। मैं आपकी इस यात्रा के दौरान राजनीतिक और आर्थिक चर्चा के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हो रहा हूं। मोदी जी के स्वागत की तस्वीरें चांसलर कार्ल नेहमर ने ट्वीट भी कीं। नेहमर के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहां मुझे भी आपसे मिलकर काफी खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती ऐसे ही मजबूत होती रहेगी, आने वाले समय में यह और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। दोनों देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे।

ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि सुबह 10:13 बजे 15 मिनट तक पीएम मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी गेस्टबुक पर सबके सामने हस्ताक्षर करेंगे। 10.23 बजे से 11:18 बजे के दौरान पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। 11:19 बजे से 11.30 बजे तक पीएम मोदी मीडिया से वार्तालाप करेंगे। इसके बाद 11.32 से 12.18 बजे के बीच पीएम मोदी ऑस्ट्रिया-भारत सीईओ बैठक में भाग लेंगे।

बता दें कि दोपहर 12.45 से 1.50 बजे के दौरान मोदी जी ऑस्ट्रिया के चांसलर के साथ लंच करेंगे। दोपहर 2 बजे से पौने तीन बजे के बीच ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन के साथ बातचीत करेंगे। 3.40 बजे तक पधारे हुए ऑस्ट्रियाई हस्तियों के साथ बैठक करेंगे। शाम पांच बजे फिर से प्रेस वार्ता में शामिल होंगे। शाम 7.00-7.45 के दौरान आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेगे। इसके बाद रात 8:40 बजे पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

वियना में रहने वाले भारतीयों से मिले पीएम मोदी

बता दें कि ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद राजधानी वियना में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतवंशी लोगों से कुछ समय तक मुलाकात की। पीएम ने भारतवंशी लोगों की तरफ हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद थे। मोदी जी को देखकर सभी स्वदेशी लोग काफी ज्यादा खुश हुए।

 

 

 

Leave a comment