राहुल गाँधी ने जाति को लेकर साधा निशाना, कहा - ओबीसी (OBC) नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए PM मोदी,

राहुल गाँधी ने जाति को लेकर साधा निशाना, कहा - ओबीसी (OBC) नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए PM मोदी,
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

राहुल गाँधी ने जाति को लेकर साधा निशाना, कहा - ओबीसी (OBC) नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए PM मोदी, 

कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा PM नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी (OBC) समुदाय से नहीं, बल्कि जनरल कास्ट से हैं। उनका जन्म गुजरात के 'तेली' जाती समुदाय में हुआ था, जो जनरल कैटेगरी से है।  इस समुदाय को 2000 में BJP द्वारा OBC का टैग दिया गया था। जन्मजात से PM मोदी सामान्य जाति से हैं।

PM ने देश की जनता को बेवकूफ बनाया : राहुल गाँधी

ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वायनाड (Wayanad) के सांसद राहुल गाँधी ने झारसुगुड़ा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि PM मोदी ने संसद में स्वयं को OBC जाति से बताया है। जाति के नाम पर pm मोदी लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। मोदी गुजरात के 'तेली' जाति के समुदाय में पैदा हुए थे। इस समुदाय को BJP ने 2000 में ओबीसी का दर्जा दिया है। जन्मजात से मोदी जी जनरल कास्ट से हैं। इसलिए, देश में भाजपा सरकार रहते कभी जातिगत जनगणना नहीं होगी। यह जनगणना सिर्फ कांग्रेस सरकार ही करा सकती हैं।

BJP ने दिया करारा जवाब

subkuz.com को बताया गया कि राहुल गाँधी के बयान के बाद BJP ने करारा जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि राहुल गाँधी जाति जनगणना के बारे में बोल रहे हैं लेकिन उनको जातियों के बारे में अध्ययन करना जरूरी है। PM नरेंद्र मोदी 'तेली' समुदाय से हैं जो ओबीसी (OBC) के अंतर्गत आता है। अभी राहुल गाँधी को समाज के बारे में जानकारी नहीं है वे बिना सोच-विचार किये बोलते हैं।

BJP सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा - राहुल गाँधी भारतीय ढांचे को सही से समझ नहीं पाए। PM मोदी ने संसद में स्वयं को OBC समुदाय से बताया है। राहुल गाँधी को आरोप लगाने से पहले भारत के बारे में ओर अधिक जानना चाहिए।

 

 

Leave a comment
 

Latest News