West Bengal By Election: पश्चिमी बंगाल चुनाव के लिए TMC ने जारी की पहली लिस्ट, पार्टी ने इन 6 उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट

West Bengal By Election: पश्चिमी बंगाल चुनाव के लिए TMC ने जारी की पहली लिस्ट, पार्टी ने इन 6 उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट
Last Updated: 20 अक्टूबर 2024

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने सीताई (एससी) सीट से संगीता रॉय, मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, हरोआ से रबीउल इस्लाम और नैहाटी से सीनेट डे और एसके को मैदान में उतारा हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने सीताई (एससी) सीट से संगीता रॉय, मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, हरोआ से रबीउल इस्लाम और नैहाटी से सीनेट डे और एसके को मैदान में उतारा है। इन नामों के चयन से TMC ने उपचुनाव में अपनी चुनावी रणनीति को और मजबूत किया हैं।

टीएमसी ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इनमें से पांच सीटें हासिल कीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक सीट जीती। सीताई सीट तब खाली हो गई जब टीएमसी विधायक जगदीश चंद्र बसुनिया हाल के लोकसभा चुनावों में पूर्व केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को हराकर कूचबिहार से सांसद चुने गए। पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव में शामिल निर्वाचन क्षेत्रों में सीताई (एससी), मदारीहाट (एसटी), नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा शामिल हैं।

Leave a comment