Air Lines: विस्तार और अकासा समेत कई विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी जानकारी

Air Lines: विस्तार और अकासा समेत कई विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 2 दिन पहले

सिंगापुर से पुणे आ रहे एक विमान को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके चलते पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके अलावा, अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी इसी तरह की धमकी मिली, जिसके कारण उसे भी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना के बीच, शनिवार को 30 से अधिक विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकियों का सामना करना पड़ा, जिससे हड़कंप मच गया।

नई दिल्ली: विमानों को बम से उड़ाने वाली धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी कई फ्लाइट्स को धमकियां मिली, जिसमें विस्तारा और अकासा एयर के कई विमानों को शामिल किया गया। धमकी मिलने के बाद इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, रविवार को कम से कम 20 विमानों को बम की धमकी मिली, जिसमें इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स शामिल हैं। इस घटनाक्रम ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

इन विमान को मिली धमकी

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एयरलाइन की कई उड़ानों को बम की धमकियां मिली हैं। इनमें उड़ान 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E 87 (कोझिकोड से दम्मम), 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 133 (पुणे से जोधपुर) और 6E 112 (गोवा से अहमदाबाद) शामिल हैं। वहीं विस्तारा ने भी बताया कि उसे छह उड़ानों को धमकियां मिली हैं, जिसमें यूके 25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके 106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके 146 (बाली से दिल्ली), यूके 116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके 110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके 107 (मुंबई से सिंगापुर) शामिल हैं।

शनिवार को भी मिली थी धमकी

सिंगापुर से पुणे आ रहे एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसी तरह, अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को भी धमकी मिली, जिसके चलते उसे भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। शनिवार को भारतीय एयरलाइनों के 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखा गया है। पिछले सात दिनों में 70 से अधिक विमानों को बम की धमकी मिल चुकी हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News