लोकसभा के चुनाव के चलते ओडिशा में 1 जून को आखिरी चरण के चुनाव से पहले 27 से 30 तक राहुल- खड़गे और मोदी- शाह राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनावी प्रचार करेंगे। इसी दौरान आज असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा भी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
Lok Sabha Election: ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनावों में से अधिक से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी व अन्य कई राजनीतिक पार्टियों के नेता कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ओडिशा में चौथे और आखिरी चरण के मतदान यानी 1 जून से पहले बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक एक बार फिर ओडिशा में चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं।
हिमंत और अश्विनी वैष्णव का ओडिशा दौरा
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार यानि 27 मई को असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ओडिशा के भद्रक, मयूरभंज, बालेश्वर और जगतसिंहपुर जिले में और मंगलवार 28 मई को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रापाड़ा भद्रक जिले में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
पीएम मोदी का ओडिशा रोडशो
बताया जा रहा है कि चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरी ओडिशा के मयूरभंज और बालेश्वर जिले में 29 मई चुनावी सभा करेंगे। पीएम मयूरभंज जिला के बारीपदा में स्थित छाऊ मैदान में तथा बालेश्वर जिला के रेमना नामक स्थान के नरहरिपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही पीएम की सभा के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि SPG के जवानों का दल मयूरभंज जिले के बारीपदा के छाऊ मैदान नामक सभा स्थल की सुरक्षा का भी जायजा लिया।
29 मई को अमित शाह की सभा
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार, 29 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जाजपुर, बालेश्वर जिले में और गुरुवार, 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के केंद्रापाड़ा, बालेश्वर और मयूरभंज जिले में चुनाव प्रचार करेंगे।
राहुल गांधी का बालेश्वर में रोड शो
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए दूसरी तरफ राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार यानि 29 मई को भद्रक जिला में और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी 30 मई को बालेश्वर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार वहीं, 27 से 30 मई तक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इन स्टार प्रचारक नेताओं के साथ बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।