ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौट गई हैं, जिससे वे निर्णायक मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौट गई हैं, जिससे वे निर्णायक मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। न्यूजीलैंड में इस समय दो अंतरराष्ट्रीय टीमें खेल रही हैं, पाकिस्तान की पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम। ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन तीसरे मैच में ब्राउन की अनुपस्थिति टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
डार्सी ब्राउन ने किए थे शानदार प्रदर्शन
डार्सी ब्राउन ने इस सीरीज में अब तक दमदार गेंदबाजी की है। पहले टी20 में उन्होंने 22 रन देकर एक विकेट झटका था, जबकि दूसरे टी20 में उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनकी धारदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम को परेशान किया था और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, तीसरे मुकाबले में वे टीम का हिस्सा नहीं होंगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं बुलाया जाएगा।
मेगन स्कट की वापसी तय
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर और उप-कप्तान एश्ले गार्डनर पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुकी हैं। पहले टी20 में कैच लेने के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वे बैटिंग भी नहीं कर पाई थीं। उनकी जगह टीम में शामिल की गईं ऑलराउंडर चार्ली नॉट को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज मेगन स्कट, जिन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था, उनकी तीसरे टी20 में वापसी की संभावना हैं।
ऑस्ट्रेलिया की T20 महिला टीम
ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम।