उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: ग्रेटर नोएडा में चल रही आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 180 मुक्केबाज 10 भार वर्गों में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मीनाक्षी ने दिया बड़ा झटका, नीतू को 4-1 से हराया
अखिल भारतीय पुलिस (AIP) की ओर से खेल रही एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मीनाक्षी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रमंडल और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस को 4-1 के विभाजित निर्णय से मात दी। नीतू के लिए यह हार बड़ा झटका साबित हुई, जबकि मीनाक्षी ने अपनी बेहतरीन फॉर्म से सभी को प्रभावित किया।
पूजा रानी और सनमाचा चानू ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता और अनुभवी मुक्केबाज पूजा रानी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाब की कोमल के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए मिडिलवेट (70-75 किग्रा) वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। युवा विश्व चैंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन सनमाचा चानू ने भी लाइट मिडिलवेट (66-70 किग्रा) कैटेगरी में दमदार शुरुआत की। उन्होंने कर्नाटक की ए.ए. सांची बोलम्मा के खिलाफ पहले ही दौर में रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (RSC) के जरिए जीत दर्ज कर अंतिम-4 में प्रवेश किया।
ललिता और सोनिया ने भी सेमीफाइनल में बनाई जगह
गत चैंपियन ललिता ने पंजाब की कोमलप्रीत कौर को कड़े मुकाबले में 4-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, विश्व और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने चंडीगढ़ की मोनिका को 4-3 के विभाजित निर्णय से हराकर फाइनल के करीब कदम बढ़ा लिया। यह टूर्नामेंट मुक्केबाजों की तकनीकी क्षमता और धैर्य की परीक्षा ले रहा है। सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी नियमों के तहत खेले जा रहे हैं, जिसमें 3-3 मिनट के तीन राउंड और बीच में 1 मिनट का ब्रेक दिया जा रहा हैं।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही यह चैंपियनशिप अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, और फाइनल मुकाबलों के लिए सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। मीनाक्षी ने जिस अंदाज में नीतू घनघस को हराया, उससे यह साफ है कि वह खिताब की मजबूत दावेदार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह सेमीफाइनल और फाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख पाएंगी या फिर कोई और खिलाड़ी नया उलटफेर कर देगी।