आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले सुनील नरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ही मैच में अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। उन्होंने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और एक नए मुकाम पर पहुंचे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार खेल के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हराकर एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मैच में केकेआर ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और चेन्नई को किसी भी मोर्चे पर वापसी का मौका नहीं दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर ने सीएसके को महज 103 रन पर रोक दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
सुनील नरेन ने गेंद से मचाया कोहराम
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नरेन की गेंदबाजी इतनी कसी हुई रही कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 13 रन देकर तीन अहम विकेट लिए और सबसे खास बात, पूरे स्पेल में एक भी चौका या छक्का नहीं पड़ा। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
इस प्रदर्शन के साथ ही सुनील नरेन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बिना बाउंड्री के चार ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 16वीं बार किया, जबकि अश्विन ने यह रिकॉर्ड 15 बार हासिल किया था।
तूफानी अंदाज में बनाए 44 रन
गेंदबाजी के बाद नरेन ने बैट से भी आग उगली। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन जड़ डाले, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों पर दबाव बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया और केकेआर को महज 8 विकेट से जीत दिलाई। क्विंटन डि कॉक (23 रन) और अजिंक्य रहाणे (20 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आईपीएल में नरेन का अब तक का सफर
सुनील नरेन 2012 से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं और टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अब तक वह 182 मैचों में 185 विकेट ले चुके हैं और बल्लेबाजी में भी 1659 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। केकेआर के कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'नरेन जैसे खिलाड़ी टीम के लिए संपत्ति हैं। वो मैच के दोनों पहलुओं में गेम चेंज कर सकते हैं। आज उन्होंने जो किया, वो एक परफेक्ट टी20 परफॉर्मेंस था।'