अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से Reciprocal Tax लगाने का ऐलान किया है, जिससे iPhone और MacBook जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं।
iPhone और MacBook हो सकते हैं महंगे
अगर आप नया iPhone या MacBook खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि अगले महीने से इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल से Reciprocal Tax लागू होगा। इस फैसले के तहत अमेरिका में भारत से निर्यात होने वाले प्रोडक्ट्स पर वही टैक्स लगाया जाएगा, जितना अमेरिका से भारत आने वाली चीजों पर लगता है। इसका सीधा असर Apple जैसी कंपनियों पर पड़ेगा, जो भारत में बने iPhone और MacBook को अमेरिका समेत कई देशों में एक्सपोर्ट करती हैं।
Donald Trump ने अपनाया सख्त रुख
ट्रंप पहले ही भारत में ऑटोमोटिव पार्ट्स पर लगने वाले 100% से अधिक टैक्स को लेकर कड़ा बयान दे चुके हैं। अब अमेरिका भी इसी तरह का टैक्स लगाने जा रहा है। हालांकि, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का जिक्र नहीं किया, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले का असर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री पर भी पड़ सकता है।
Apple को होगा बड़ा झटका
Apple पिछले कुछ सालों में भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है। 2017 से भारत में iPhone का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन शुरुआती दौर में सिर्फ लोकल मार्केट के लिए बेस मॉडल बनाए जाते थे। अब कंपनी भारत में iPhone 16 Pro और Pro Max जैसे फ्लैगशिप डिवाइस भी बना रही है। इसके अलावा, नया iPhone 16e भी भारत में असेंबल किया जा रहा है और यहीं से निर्यात होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष में Apple ने भारत से करीब 8-9 बिलियन डॉलर का शिपमेंट किया है।
2 अप्रैल के बाद बढ़ सकती है कीमत
अगर ट्रंप का यह फैसला लागू होता है, तो भारत में बने iPhone और MacBook को अमेरिका में भेजने पर कंपनियों को ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। इससे उनकी लागत बढ़ जाएगी, जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर भी पड़ेगा। Apple ही नहीं, Samsung और Motorola जैसी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स भारत में बनाकर अमेरिका भेजती हैं, इसलिए उनकी कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।