NSDL IPO: एनएसडीएल अगले महीने तक लॉन्च करेगा 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, कमाई का सुनहरा मौका

🎧 Listen in Audio
0:00

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने घोषणा की है कि उनकी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां अगले महीने समाप्त हो रही हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे समय के साथ चलते हुए अपनी प्रक्रियाओं को तेज़ी से पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं। 

बिजनेस न्यूज़: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अगले महीने तक अपना बहुप्रतीक्षित 3,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने की तैयारी में है। गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि NSDL को मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के रूप में केवल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) ही नहीं, बल्कि अन्य नियामक अनुमोदनों की भी आवश्यकता हैं। 

NSDL तिथि से पहले IPO लॉन्च करने की तैयारी में

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपनी निर्धारित तिथि से पहले ही 3,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि DRHP के लिए 12 महीने की समयसीमा सितंबर में समाप्त हो रही है, लेकिन सेबी द्वारा दी गई मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) स्वीकृति के चलते IPO प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कंपनी समय के खिलाफ दौड़ रही है और नियत समय से पहले ही IPO लाने की कोशिश कर रही हैं।

IPO में देरी और बाज़ार की स्थिति

IPO में देरी के संभावित कारणों को लेकर अधिकारी ने अस्थिर बाजार स्थितियों को जिम्मेदार मानने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भी कुछ कंपनियों के IPO बाजार में आ रहे हैं। उन्होंने जनशक्ति की चुनौतियों को प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि कंपनी के पास निष्पादित करने के लिए भारी मात्रा में काम है। गौरतलब है कि NSDL को पिछले साल सितंबर में सेबी से IPO के लिए मंजूरी मिली थी।

नेट प्रॉफिट में 30% की बढ़ोतरी

NSDL के ताजा वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 30% बढ़कर 85.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 66.09 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी की कुल आय 16.2% बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई। IPO के तहत एनएसई, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक 5.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

Leave a comment