Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने ली करवट, दो दिन चलेगी 'लू', बाहर निकलने से बचें

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने ली करवट, दो दिन चलेगी 'लू', बाहर निकलने से बचें
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

बिहार में अप्रेल माह की शुरुअत झुलसाने वाली गर्मी से हुई है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को भयंकर 'लू' का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लू से बचने के लिए लोगों को बिना काम के घर से बाहर जाने से परहेज करने के लिए कहां गया हैं।

पटना:  बिहार में राजधानी के साथ-साथ अन्य शहर भी इन दिनों भीषण गर्मी की तपन से झुलस रहे हैं। प्रदेश में गर्मीं ने मई-जून की गर्मी का अहसास अभी से करना शुरू कर दिया है. देश के उत्तरी भागों से रही गर्म हवा के कारण तापमान में समान्य से दो-चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन के लिए प्रदेश में पटना सहित अधिसंख्य जिलों के भयंकर लू चलने का अलर्ट जारी किया हैं।

विभाग ने Subkuz.com को बताया कि पिछले पांच दिनों के दौरान पटना जिला में अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार ( अप्रेल) को पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया रहा। प्रदेश में 39.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी सबसे ज्यादा तपन वाला शहर रहा हैं।

प्रदेश में दो दिन लू की चेतावनी

प्रदेश में पटना के साथ अन्य जिलों में भी पछुआ पवनों के कारण 'लू' का प्रभाव देखने को मिलेगा। विभाग ने पटना के साथ 25 शहरों में दिन में तीखी झुलसाने वाली धूप के साथ रात को बेचैन कर देने वाली गर्मी रहने की चेतावनी जारी की हैं, इसके साथ ही दो दिनों के बाद प्रदेश के दक्षिणी भागों के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। विभाग ने शुक्रवार को पटना, छपरा, पूसा, अगवानपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, दरभंगा, छपरा, वाल्मीकि नगर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Leave a comment