Bangladesh News: शेख हसीना पर टुट पड़ा मुसीबतों का पहाड़, अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में हुई शिकायत दर्ज, आवामी लीग पर होगी रोक

Bangladesh News: शेख हसीना पर टुट पड़ा मुसीबतों का पहाड़, अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में हुई शिकायत दर्ज, आवामी लीग पर होगी रोक
Last Updated: 20 अगस्त 2024

शेख हसीना ने सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद सेना के सहयोग से सत्ता से हटाए जाने के बाद 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी सुरक्षा के लिए भारत में शरण ली थी। विभिन्न मामलों में, ढाका के मीरपुर क्षेत्र में लिटन हसन उर्फ लालू की हत्या और शेर--बांग्लानगर में तारिक हुसैन की हत्या का आरोप अपदस्थ प्रधानमंत्री पर लगाया गया।

Dhaka: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद राजनीती ने नया मोड़ ले लिया है। ऐसे में शेख हसीना ने सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद सेना के सहयोग से सत्ता से हटाए जाने पर 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी सुरक्षा के लिए भारत में शरण ली थी। विभिन्न मामलों में, ढाका के मीरपुर क्षेत्र में लिटन हसन उर्फ लालू की हत्या और शेर--बांग्लानगर में तारिक हुसैन की हत्या का आरोप हसीना पर लगाया गया है।

बता दें कि पार्टी पर छात्र आंदोलन के लोगों की हत्या के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक प्राधिकरण (ICT) में अपदस्थ प्रधानमंत्री (shekh Hasina), उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री और 26 अन्य लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। हसीना और उनके पूर्व मंत्रियों पर मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप लगाए गए हैं।

आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग

सारदा सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अरिर्फुर रहमान मुराद द्वारा हसीना के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसमें आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार को कम से कम तीन वर्षों का सेवाविस्तार प्रदान किया जाए।

ऐसे में 27 लोगों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में हुई शिकायत दर्ज एक वरिष्ठ BNP नेता के घर पर हमले के आरोप में पूर्व विदेश मंत्री दिपू मोनी को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, यह मामला 76 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामलों की नई कड़ी है। हाल ही में हुए छात्र आंदोलन में मारे गए शहरयार हसन अल्वी के पिता, मो. अबुल हसन ने शेख हसीना सहित 27 लोगों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में शिकायत दर्ज कराई है।

शेख हसीना पर व्यक्तियों की मौत का आरोप

मंत्रियों के खिलाफ भी मामले दर्ज आईसीटी जांच एजेंसी 500 और अनाम व्यक्तियों की जांच कर रही है। इस मामले में अन्य प्रमुख आरोपियों में पूर्व मंत्री अबैदुल कादिर, राशिद खान मेनन, हसनुल हक इनु और पूर्व आइजी अब्लुद अल ममून शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सोमवार को बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी कैबिनेट के दो पूर्व मंत्रियों के खिलाफ हत्या के दो नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। शेख हसीना को अपदस्थ करने के लिए हुए देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान मारे गए व्यक्तियों की मौत का आरोप भी अपदस्थ प्रधानमंत्री पर लगाया गया है।

बांग्लादेश के प्रशासन में बड़े बदलाव

बांग्लादेश के नए सुरक्षा सलाहकार, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल मो. जहांगीर आलम चौधरी ने रोहिंग्या संकट के संदर्भ में जानकारी दी है कि अंतरिम सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से अतिरिक्त सहायता की मांग की है। रोहिंग्या की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और वर्तमान में बांग्लादेश में लगभग 12 लाख रोहिंग्या शरणार्थी हैं। अगले सप्ताह, संयुक्त राष्ट्र का 'फैक्ट फाइंडिंग मिशन' बांग्लादेश आएगा। वहीं, ढाका के 32 पुलिस थानों में पुलिस प्रमुखों की तैनाती में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है।

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News