Azaad: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द फिल्म 'आजाद' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे अजय देवगन के भांजे अमन देवगन। दोनों नए कलाकारों के डेब्यू को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। हाल ही में राशा और अमन बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया।
बिग बॉस 18 में पहुंचे डेब्यू स्टार्स
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में राशा और अमन ने अपनी फिल्म की झलकियां साझा कीं। प्रमोशन के दौरान राशा ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो तुरंत वायरल हो गईं।
वायरल हुई राशा की डांस वीडियो
राशा थडानी की फिल्म का गाना "उई अम्मा" सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो चुका है। गाने में उनके डांस मूव्स को देखकर फैंस उन्हें मिनी कैटरीना बुलाने लगे हैं। उनकी परफॉर्मेंस को देखकर दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान के साथ बचपन की तस्वीरों ने खींचा ध्यान
हाल ही में राशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में वह सलमान खान की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में तीन साल की राशा कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए सलमान के साथ पोज दे रही हैं। फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया।
राशा का ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन
अब 19 साल की हो चुकी राशा का लुक पहले से काफी बदल चुका है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से वह पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म 'आजाद'?
राशा और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है। 'आजाद' का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं।
फैंस का प्यार और उत्साह
राशा थडानी की डेब्यू से पहले ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। बचपन की तस्वीरों से लेकर मौजूदा ग्लैमरस अंदाज तक, राशा ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब देखना होगा कि 'आजाद' से वह बॉलीवुड में कितनी बड़ी छाप छोड़ पाती हैं।
'आजाद' में राशा का डेब्यू यकीनन दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा। क्या वह अपनी पहली ही फिल्म से दिलों पर राज करेंगी? इसका जवाब जल्द ही बड़े पर्दे पर मिलेगा।