Columbus

Bollywood Celebs Wishes Eid-Ul-Adha 2024: सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इन स्टार्स ने फैंस को दी 'ईद उल अजाह' की मुबारकबाद, पढ़ें खबर

🎧 Listen in Audio
0:00

देशभर में सोमवार को मुस्लिम समाज का त्योहार ईद उल अदहा बड़े उल्लास के मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी। देखिए कौन-कौन से स्टार ने फैंस को दी मुबारकबाद।

बॉलीवुड: देशभर में सोमवार (17 जून) आज बकरीद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों द्वारा विशेष नमाज अदा की गई है। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति इस त्योहार को मनाने में जुटे हुए हैं। वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को ईद मुबारकबाद देने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं। इन सेलेब्स में प्रियंका चोपड़ा, सनी देओल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनिल कपूर जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को 'ईद-उल-अजहा' की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, 'ईद-उल-अजहा पर में ईश्वर से कामना करती हूं कि आपके बलिदान की तहदिल से सराहना की जाए और सर्वशक्तिमान आपकी हर दुआएं कुबूल करें।'

सनी देओल

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को ईद उल अदहा की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी हैं।

अनिल कपूर

ईद के खास मौके पर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस पोस्ट में अनिल कपूर ने एक फोटो लगाई जिसमें सभी लोग अल्लाह की दुआ में हाथ उठाए अपने दुआ काबुल करने के लिए कहते दिख रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर बकरीद के मौके पर अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को ईद उल अदहा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘ईद-उल-अजहा पर ईश्वर आपके और आपके प्रियजनों खुशी, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दें

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को ईद की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'ईद उल अदहा की सबको मुबारकबाद', सभी के लिए प्यार और शांति की प्रार्थना करता हूं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज वीडियो शेयर कर फैंस को ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a comment