Columbus

Khatron Ke Khiladi 15: बसीर अली बने तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट, जानें पूरी डिटेल

🎧 Listen in Audio
0:00

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में बसीर अली तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट बने। जानें उनके रियलिटी शो सफर, सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग और शो के ऑन-एयर होने की तारीख के बारे में सभी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क: खतरों से खेलने वाले रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 15 को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। दो कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही सामने आ चुके थे और अब तीसरे कंटेस्टेंट की एंट्री की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि मशहूर टीवी एक्टर और रियलिटी शो विनर बसीर अली तीसरे कन्फर्म खिलाड़ी बन चुके हैं।

टीवी का रियलिटी शो चैंपियन करेगा खतरों का सामना

खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। शो में अब तक ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के नाम सामने आ चुके हैं, जो बिग बॉस 18 का हिस्सा रह चुके हैं। अब इन दोनों के बाद जिस शख्स की चर्चा हो रही है, वह रियलिटी शोज़ का जाना-माना नाम है—बसीर अली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसीर इस सीजन के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट होंगे। हालांकि, अभी मेकर्स या खुद बसीर ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बसीर अली: स्प्लिट्सविला विनर से खतरों के खिलाड़ी तक

बसीर अली का नाम रियलिटी शोज में नया नहीं है। उन्होंने स्प्लिट्सविला सीजन 10 जीतकर दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद वह रोडिज राइजिंग और एस ऑफ स्पेस 2 में भी नजर आए। रियलिटी की दुनिया में उनकी पकड़ मजबूत रही है। वहीं, एक्टिंग में भी उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ जैसे पॉपुलर शो में शौर्य लूथरा का किरदार निभाकर काफी सराहना बटोरी। बसीर का एग्रेसिव और डर से खेलने वाला अंदाज उन्हें इस शो के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है।

सोशल मीडिया पर है जबरदस्त फैन बेस

बसीर अली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनकी फिटनेस, स्टाइल और डैशिंग लुक्स को लेकर फैंस दीवाने हैं। ऐसे में उनके इस एडवेंचर रियलिटी शो में आने की खबर ने उनके फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है।

कब ऑन-एयर होगा शो, कहां होगी शूटिंग?

खतरों के खिलाड़ी 15 के जुलाई 2025 में ऑन-एयर होने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग मई महीने में किसी इंटरनेशनल लोकेशन पर शुरू हो सकती है। रोहित शेट्टी इस बार भी शो को होस्ट करेंगे और उनके साथ खतरनाक स्टंट्स और थ्रिल से भरपूर एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, अब तक शो की रिलीज डेट और लोकेशन को लेकर आधिकारिक ऐलान बाकी है।

तीन नाम हुए कन्फर्म, बाकी लिस्ट का इंतजार

अब तक तीन कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और बसीर अली के नाम सामने आ चुके हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। दर्शक यह जानने को बेकरार हैं कि इस बार कौन-कौन से टीवी सितारे खतरों का सामना करते नजर आएंगे। शो का ये सीजन भी रोमांच से भरपूर होने वाला है।

Leave a comment