म्यूजिक और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सोनी इंडिया ने पॉपुलर रैपर और सिंगर करण औजला को अपने ऑडियो प्रोडक्ट कैटेगरी का नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय ऑडियो मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना और यूजर्स को प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस देना है। इससे पहले, कंपनी ने किंग को इस कैटेगरी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।
ULT पोर्टफोलियो का होगा विस्तार, हाई-एंड ऑडियो डिवाइसेज पर जोर
सोनी इंडिया ने करण औजला के साथ इस सहयोग के जरिए अपने ULT पोर्टफोलियो को और अधिक विस्तारित करने की योजना बनाई है। यह पोर्टफोलियो 2024 में रीब्रांड किया गया था, और इसके तहत प्रीमियम हेडफोन्स और वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें नॉइज कैंसिलेशन और हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मौजूद है।
कंपनी के अनुसार, भारत में ULT पोर्टफोलियो की ग्रोथ साल-दर-साल दोगुनी (2X) हुई है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय उपभोक्ता प्रीमियम ऑडियो डिवाइसेज को तेजी से अपना रहे हैं।
डिजिटल और आउटडोर कैंपेन के जरिए प्रमोशन
इस घोषणा के साथ ही सोनी इंडिया ने एक मल्टी-प्लेटफॉर्म प्रमोशनल कैंपेन भी लॉन्च किया है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, आउटडोर एडवरटाइजिंग और रिटेल प्रेजेंस को कवर किया जाएगा। इस कैंपेन का उद्देश्य सोनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स की विजिबिलिटी को और बढ़ाना है, जिससे ब्रांड की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों तक पहुंच सके।
सोनी इंडिया के एमडी सुनील नैयर का बयान
सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने इस मौके पर कहा, "सोनी इंडिया हमेशा से अपने ग्राहकों को टॉप-टियर ऑडियो प्रोडक्ट्स देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हम करण औजला को अपने ऑडियो कैटेगरी के नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल कर बेहद उत्साहित हैं। उनकी ग्लोबल अपील, ऑडियंस के साथ गहरा कनेक्शन और हाई-क्वालिटी साउंड के प्रति जुनून उन्हें इस कोलैबोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है।
हम मिलकर म्यूजिक एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, जिससे इमर्सिव साउंड का अहसास हो और फैंस को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिले।"
करण औजला ने जताई खुशी, कहा- ‘म्यूजिक मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा’
इस मौके पर करण औजला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "म्यूजिक मेरे सफर का दिल रहा है और सही साउंड होना, इसे बनाने और अनुभव करने के लिए उतना ही जरूरी है। सोनी की टॉप-क्वालिटी ऑडियो देने की प्रतिबद्धता मेरे म्यूजिक के जुनून और उन स्टैंडर्ड्स से पूरी तरह मेल खाती है, जिन पर मैं विश्वास करता हूं।
सोनी सालों से मेरी म्यूजिकल जर्नी का हिस्सा रही है, और मैं एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद रोमांचित हूं, जो ऑडियंस तक पावरफुल और हाई-क्वालिटी साउंड पहुंचाने के मेरे विजन को साझा करता है।"
जल्द आ सकते हैं नए प्रोडक्ट्स, म्यूजिक लवर्स को मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस
इस नए कोलैबोरेशन के साथ, उम्मीद की जा रही है कि सोनी अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और नए इनोवेटिव डिवाइसेज जोड़ सकती है। हाई-एंड स्पीकर्स और हेडफोन्स पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह एक्साइटिंग खबर है, क्योंकि करण औजला के ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद सोनी अपने प्रोडक्ट्स को और ज्यादा म्यूजिक-फ्रेंडली बनाने पर ध्यान देगी।
म्यूजिक इंडस्ट्री और ऑडियो टेक्नोलॉजी में होगा नया बदलाव
करण औजला को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर सोनी इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे ऑडियो कैटेगरी में उसकी पकड़ और मजबूत होगी। इस साझेदारी से म्यूजिक लवर्स को बेहतर ऑडियो क्वालिटी और प्रीमियम साउंड एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, करण औजला जैसे ग्लोबल आर्टिस्ट के जुड़ने से कंपनी को युवाओं और म्यूजिक प्रेमियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।