धनुष- ऐश्वर्या का कोर्ट में बिना किसी झगड़े के होगा तलाक, आपसी सहमति से लिया फैसला, किसको मिलेगी बच्चों की कस्टडी?

धनुष- ऐश्वर्या का कोर्ट में बिना किसी झगड़े के होगा तलाक, आपसी सहमति से लिया फैसला, किसको मिलेगी बच्चों की कस्टडी?
Last Updated: 12 अप्रैल 2024

दो साल तक अलग रहने के बाद अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने औपचारिक रुप से तलाक की कार्यवाही शुरू कर दी है। शादी के 18 साल बाद दोनों की आपसी सहमति से तलाक के बाद ऐश्वर्या को अपने दोनों बेटों की प्राइमरी कस्टडी मिल सकती है।

Dhanush-Aishwaryaa: साउथ सुपर स्टार धनुष और फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने अलग होने की घोषणा के दो साल बाद औपचारिक रूप से तलाक की कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली रिपोर्टों के मुताबिक, वे अपने आपसी मामलो को शांति से सुलझा रहे हैं और बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या को अपने लड़कों की कस्टडी मिल सकती है। बता दें कि उन्होंने चेन्नई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है।

आपसी सहमति से लिया तलाक

subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। मिडिया रिपोर्ट की माने तोतलाक के लिए दोनों के बीच अदालत में कोई लड़ाई नहीं होने वाली है, या एक-दूसरे के ऊपर कोई आरोप लगते नजर नहीं आएं है। उन दोनों ने अपने जीवन में घटी घटनाओं के साथ आत्मीयता से शांति स्थापित कर ली है और स्वीकार कर लिया है कि वे एक साथ नहीं रहेंगे। बल्कि दोनों के बिच एक-दूसरे के प्रति सम्मान है।

ऐश्वर्या को मिल सकती है कस्टडी

मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या की साल 2004 में शादी हुई थी और उनके दो बेटे हैं यात्रा और लिंगा। बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों की कस्टडी के लिए कोई लड़ाई नहीं कर रहे हैं। आपसी सहमति से उन्होंने फैसला लिया है कि तलाक के बाद बच्चे मां के साथ रहेंगे। सूत्रों की मानें तो कस्टडी के इस फैसले से धनुष को कोई परेशानी नहीं है। इसके पहले साल 2022 से ही दोनों बहुत अच्छे से अपने बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

दो साल पहले हो गए थे अलग

subkuz.com टीम को मिली रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी हैं। ऐश्वर्या ने साल 2022 में अपने सोशल मीडिया से फैन्स को एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 'मैंने और धनुष ने एक पति-पत्नी के रिश्ते और दोस्ती के रूप में 18 साल तक एक-दूसरे का साथ दिया है। अब हम आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। यही हम दोनों के विकास के लिए सही है।' उसके बाद वो दोनों दो साल से अलग रह रहे हैं।

Leave a comment