लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के चुनावों के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं। इसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल रखी गई है।
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार (12 अप्रैल) को शुरू हो रही है। चुनाव आयोग ने गुरुवार (11 अप्रैल) को जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होगा। तथा सभी चुनावों के लिए वोटों की गणना 4 जून को होगी।
नामांकन प्रक्रिया शुरू
subkuz.com को मिली जसनकारी के अनुसार, तीसरे चरण के लिए नामांकन शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को शुरू हो रहे हैं। नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2024 बताई गई है। नामांकन के लिए उम्मीदवार शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अर्जी दाखिल कर सकते है। मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को तय की गई है। साथ ही उम्मीदवार चुनावों के दौरान 22 अप्रैल को अपना नाम लिस्ट से हटवा सकते हैं।
तीसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान
बता दें कि तीसरे चरण में लोकसभा की 94 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 8, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 5, असम की 4, छत्तीसगढ़ से 7, गोवा से 2, दादरा नगर हहवेली और दमन दीव की सभी 2, जम्मू कश्मीर की 1, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर आज मतदान शुरू होगा।