IIFA Award 2024: Shah Rukh Khan को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, रानी मुखर्जी से लेकर अन्य सितारों ने बिखेरे रंग, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

IIFA Award 2024: Shah Rukh Khan को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, रानी मुखर्जी से लेकर अन्य सितारों ने बिखेरे रंग, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
Last Updated: 4 घंटा पहले

28 सितंबर 2024 की शाम अबु धाबी में आईफा अवॉर्ड्स 2024 के नाम रही, जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाह रुख खान और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कई चर्चित फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक हैं, और हर साल फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े नामों को सम्मानित करते हैं। 2024 का आईफा समारोह 27 सितंबर को अबु धाबी में शुरू हुआ, जिसमें पहले दिन साउथ सिनेमा के कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों से जुड़े सितारे शामिल थे।

विशेष रूप से पोन्नियिन सेल्वन 2 में अपने शानदार अभिनय के लिए ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जो उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा, कई और कलाकारों और तकनीशियनों को साउथ इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। अगले दिन बॉलीवुड सितारों की अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां शाह रुख खान, रानी मुखर्जी जैसे दिग्गजों को उनके उम्दा काम के लिए सम्मानित किया गया।

शाह रुख ने छुए डायरेक्टर के पैर

28 सितंबर 2024 को अबु धाबी में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स के दूसरे दिन शाह रुख खान ने जवान फिल्म में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया। इस खास मौके पर उन्हें एआर रहमान और फिल्म निर्माता मणि रत्नम द्वारा यह अवॉर्ड प्रदान किया गया। जब शाह रुख मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले मणि रत्नम के पैर छूकर अपना सम्मान व्यक्त किया, फिर अवॉर्ड स्वीकार किया। यह पल उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास और भावुक कर देने वाला था, क्योंकि दोनों ही व्यक्तित्व भारतीय सिनेमा में बेहद सम्मानित माने जाते हैं।

IIFA 2024 के विजेताओं की पूरी लिस्ट

* बेस्ट फिल्म- एनिमल

* बेस्ट एक्टर- शाह रुख खान (जवान)

* बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)

* बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर (एनिमल)

* बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

* बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)

* बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

* बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)- 12वीं फेल

* बेस्ट म्यूजिक- एनिमल

* बेस्ट लिरिक्स- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल सॉन्ग सतरंगा)

* बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल (एनिमल सॉन्ग अर्जन वेली)

* बेस्ट सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (जवान सॉन्ग चलेया)

* आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी

* अचीवमेंट ऑन कंप्लीटिंग 25 ईयर्स इन सिनेमा- करण जौहर

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News