Swiggy ने लॉन्च किया इवेंट टिकट बेचने वाला फीचर, Zomato को मिलेगा टक्कर, दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों में होगी धमक

Swiggy ने लॉन्च किया इवेंट टिकट बेचने वाला फीचर, Zomato को मिलेगा टक्कर, दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों में होगी धमक
Last Updated: 15 दिसंबर 2024

स्विगी ने अपने ऐप में एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अब रेस्टोरेंट्स में होने वाले इवेंट्स जैसे नए साल की पार्टियां, लाइव म्यूजिक शोज और डीजे नाइट्स के टिकट आसानी से खरीद सकते हैं। यह कदम स्विगी द्वारा यूजर्स को इवेंट्स की जानकारी और टिकट खरीदारी की सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Swiggy New Feature

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक नया फीचर "सीन्स" लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब रेस्टोरेंट्स में हो रहे इवेंट्स जैसे नए साल की पार्टियां, लाइव म्यूजिक शोज और डीजे नाइट्स के टिकट आसानी से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही स्विगी ने लाइव इवेंट्स टिकटिंग मार्केट में भी कदम रख दिया है, जो जोमैटो के हाल ही में लॉन्च किए गए डिस्ट्रिक्ट प्लेटफॉर्म को चुनौती दे सकता है। यह कदम स्विगी को अपने कारोबार को और विस्तार देने में मदद करेगा, जहां यूजर्स को अब एक ही ऐप पर कई तरह की सेवाएं मिलेंगी।

यूजर्स को सुविधा

स्विगी ने अपने ऐप में एक नया फीचर "सीन्स" लॉन्च किया है, जिसे बेंगलुरू में पेश किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब लाइव इवेंट्स के टिकट्स स्विगी ऐप पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। स्विगी ऐप में इंटीग्रेटेड यह फीचर यूजर्स को लाइव इवेंट्स जैसे कि नए साल की पार्टियां, लाइव म्यूजिक शोज और डीजे नाइट्स जैसी घटनाओं का टिकट खरीदने का आसान और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। यह फीचर जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप से अलग है, क्योंकि डिस्ट्रिक्ट में विभिन्न प्रकार के इवेंट्स और मूवी टिकट्स उपलब्ध हैं, जबकि "सीन्स" फीचर का फोकस सिर्फ लाइव इवेंट्स पर है। इस कदम से स्विगी ने लाइव इवेंट्स टिकटिंग बाजार में भी कदम रखा है और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण नवाचार माना जा रहा है।

दोनों कंपनियां के बीच बढ़ा कॉम्पटीशन

जोमैटो ने हाल ही में पेटीएम के इनसाइडर बिजनेस को खरीदकर अपने नए "डिस्ट्रिक्ट" ऐप की शुरुआत की थी, जिसे कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक गेम चेंजर के रूप में प्रस्तुत किया था। इसके कुछ समय बाद, स्विगी ने भी अपने ऐप में "सीन्स" फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को लाइव इवेंट्स के टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। इस नए फीचर के साथ, स्विगी और जोमैटो के बीच प्रतियोगिता (कॉम्पटीशन) और भी बढ़ गई है। जहां जोमैटो का डिस्ट्रिक्ट ऐप इवेंट्स और मूवी टिकट्स पर केंद्रित है, वहीं स्विगी का सीन्स फीचर विशेष रूप से लाइव इवेंट्स पर फोकस करता है, जिससे दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

Leave a comment