महाराष्ट्र: ठाणे स्थित मंदिर में ताले तोड़ घुसे चोर, फिर दानपत्र से चुराए लाखों रुपए, वारदात सीसीटीवी में कैद

महाराष्ट्र: ठाणे स्थित मंदिर में ताले तोड़ घुसे चोर, फिर दानपत्र से चुराए लाखों रुपए, वारदात सीसीटीवी में कैद
Last Updated: 21 जून 2024

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक मंदिर का ताला तोड़कर तीन चोरों ने दानपात्र से करीब एक लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए हैं।

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक मंदिर से चोरी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, ठाणे जिले में कुछ चोरों ने एक मंदिर का ताला तोड़ उसमें रखे दानपात्र से एक लाख रुपये चुराकर घटना को अंजाम दिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जांच के दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड इलाके के हनुमान मंदिर में रात्रि के करीब 2.30 बजे तीन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि, इस घटना की सूचना मिलते ही ठाणे पुलिस स्टेशन की पुलिस फ़ोर्स मौके पर यहां मौजूद हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना का जायजा लिया। बता दें कि यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जांच पड़ताल के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मीरा रोड इलाके में स्थित हनुमान मंदिर की है। जहां बुधवार (19 जून) को देर रात करीब 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया।

दानपात्र से चुराए कैश

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बुधवार को इस घटना को अंजाम देने के बाद, सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है। मंदिर में जाकर देखा वहां दानपात्र से सभी पैसे चुरा हुए हैं। इसके बाद पुजारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में जैद घटना के माध्यम से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा  जा सकता है।

Leave a comment