Punjab: खजियार - डलहौजी मार्ग पर खाई में गिरी कार, हादसे में पंजाब के पर्यटक की मौत

Punjab: खजियार - डलहौजी मार्ग पर खाई में गिरी कार, हादसे में पंजाब के पर्यटक की मौत
Last Updated: 17 जून 2024

खजियार-डलहौजी मार्ग स्थित जिला सिरमौर के तहत लाना चेता मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। मृतक रमन कुमार पंजाब पुलिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर में लगा हुआ था। बता दें कि मृतक कार से डलहौजी मार्ग से खजियार जाने के लिए रवाना हुआ था।

Road Accident in Dalhousie: देश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही डलहौजी-खज्जियार मार्ग पर रैई नाला के समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन कुमार एक पुलिस मुलाजिम के रूप में हुई है। उसकी कार गहरी खाई में गिरने से ये हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर पुलिस स्टेशन से पूरी टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, रमन कुमार अपने परिवार के साथ कार में डलहौजी से खजियार जाने के लिए निकला था। उसी दौरान रास्ते में लंबा जाम होने के कारण उसने परिवार को कार से उतार दिया ताकि, वे पैदल आसानी से खजियार तक पहुंच सकें। और वह जाम पूरा होने पर धीरे-धीरे गाड़ी लेकर उन तक पहुंच जाएगा। इस बीच जाम अधिक होने पर उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर करीब 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

मृतक की पहचान

बता दें कि मृतक रमन कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी ITI कालोनी अपने परिवार के साथ घूमने गया था। इसी दौरान उसकी कार गहरी खाई में गिरने से चकनाचूर हो गई। इस दुर्घटनाग्रस्त हादसे में रमन कुमार की मौत हो गई।

गनीमत है कि रास्ते में जाम लगने के कारण उसने अपने परिवार को कार से उतार दिया था ताकि, वो पैदल इस जाम से बाहर निकल सकें। जानकारी एक अनुसार रमन कुमार पंजाब पुलिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर में ड्यूटी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a comment