Rajasthan: 23 साइबर ठगो को किया गिरफ्तार, करोड़ो रुपए की ठगी, हजारों लोगों को बना चुके शिकार

Rajasthan: 23 साइबर ठगो को किया गिरफ्तार, करोड़ो रुपए की ठगी, हजारों लोगों को बना चुके शिकार
Last Updated: 11 मई 2024

भरतपुर रेंज की 5 स्टेशनों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के दौरान 23 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ठग फर्जी सिम का इस्तेमाल कर 1000 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल करके अपना शिकार बना चुके हैं।

Cyber Crime: राजस्थान पुलिस ने इन दिनों सक्रीय साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत राजस्थान के डीग जिले के मेवात इलाके में 5 स्टेशनों की पुलिस टीम ने छापेमारी कर 23 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सायबर क्रिमिनल्स अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी करते हुए हजार से अधिक लोगों को शिकार बना चुके थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस फिलहाल इनकी गैंग के अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

फर्जी सिम का इस्तेमाल कर ठगे करोड़ो रुपए 

भरतपुर रेंज के पुलिस आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। उन्होंने बताया कि ये लोगों को किराए के फ्लैट दिलाने का झांसा देकर विभिन्न प्रकार के त्रिकोण से झांसा देकर ठगी का काम करते थे। ये ठग इलाके के जंगलों और अन्य खली जगहों पर इकट्ठा होकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

फर्जी बैंक अकाउंट में का इस्तेमाल

पुलिस आईजी ने subkuz.com टीम को आगे बताया कि ये लोगों को ब्लैकमेल कर अपने फर्जी बैंक अकाउंट में शिकार लोगों से रुपए डलवाकर ATM के जरिए पैसों को निकालते थे। इसके बाद ठगी की रकम का गैंग के सभी आरोपी आपस में बंटवारा कर लेते थे। फ़िलहाल, गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. जिसके जरिए इनकी गैंग के अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। 

आरोपियों को पकड़ने के लिए 'एंटी वायरस' अभियान

पांच थानों की पुलिस टीम जिनमें सीकरी, पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाड़ा, डीग कोतवाली और रेंज स्पेशल टीम गठित कर द्वारा ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के एंटी वायरस अभियान चलाया गया है। जिसके दौरान इन बदमाशों का ठगी करते लाइव वीडियो भी पकड़ा गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह बदमाश किस तरह से मोबाइल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

Leave a comment