अक्षय तृतीय पर्व के अवसर पर शुक्रवार (10 मई) को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन सरयू में स्नान कर मठ - मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। वहीं, इस शुभ अवसर पर रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से किसानों ने मौसमी फल भेजे हैं।
अक्षय तृतीया: अयोध्या में अक्षय तृतीया पर्व पर आज श्रीराम मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। बतादें कि गर्भगृह के द्वार को फलों की लड़ी से भव्य तरिके से सुसज्जित किया गया।
इनके अलावा रामनगरी में आज अक्षय तृतीया के इस मौके पर श्रद्धालु सरयू स्नान और मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। रामलला को विशेष वस्त्र पहनाकर तैयरा किया गया और 11000 फलों का भोग लगाया गया।
रामलला को 11,000 हापुस आमों का भोग
आज तृतीया की पावन तिथि पर भगवान राम को 11,000 हापुस आमों का भोग लगाया गया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे शहर से राम भक्तों ने अपने आमों की पहली फसल रामलला को समर्पित कर उनके प्रति अपने प्रेम का बहुत ही अद्भुत तरिके से प्रदर्शन किया।
बता दें कि हापुस को आमों की सबसे अच्छी प्रजातियों में से एक माना जाता है। यह महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में खास तौर पर इसकी फसल की जाती है जो देश-विदेश में बहुत ऊंची कीमतों पर बिकते हैं।
रामलला के भोग के बाद प्रसाद वितरण
subkuz.com को मिले अपडेट्स के मुताबिक श्रद्धालुओं में अक्षय तृतीया के मौके पर अधिक उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 3:00 बजे से ही सरयू स्नान का दौर शुरू हो चुका है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर रामलाल को फलों का विशेष भोग लगाया गया। इसके साथ ही साथ उनका आकर्षक श्रृंगार किया गया। रामलला के विशेष भोग के बाद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।