Rajasthan: आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, रिश्तेदारों के मर्डर का था आरोप, पुलिस टीम जांच में जुटी

Rajasthan: आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, रिश्तेदारों के मर्डर का था आरोप, पुलिस टीम जांच में जुटी
Last Updated: 18 अप्रैल 2024

राजस्थान के दौसा जिले में मर्डर के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति के पुलिस थाने में फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम अभी मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान क्राइम : राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने मर्डर के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिसने पुलिस थाने में फांसी लगाकर हत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने आज गुरुवार को बताया कि अपने रिश्तेदार की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। लालसोट पुलिस थाने में आरोपी ने जेल की खिड़की से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस टीम अभी इस पुरे मामले की छानबीन कर रही है।

रिश्तेदार के मर्डर का था आरोप

subkuz.com टीम को दौसा के पुलिस अधीक्षक (SP) शर्मा ने बताया कि 32 वर्षीय मनोज मीणा को अपने रिश्तेदार की हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसे लालकोट पुलिस थाने की जेल में रखा था। SP शर्मा ने आगे बताया कि जिस दिन आरोपी को गिरफ्तार किया था, उसी दिन उसने कंबल के सहारे जेल की खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की तलाशी में जुटी पुलिस टीम

SP शर्मा ने मिडिया को आगे बताया कि, जब पुलिस करमचैयों ने देखा तो वह जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी हालत देख कर आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों को जल्द ही उसके शव को सौंप दिया जाएगा। फ़िलहाल, इस मामले की जांच में पुलिस टीम जुटी है। जल्द से जल्द हत्या के पीछे का कारण पता लगा लिया जाएगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News