यूपी के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर के भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
UP Accident: यूपी के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में शनिवार (20 अप्रैल) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने भयंकर टक्कर मार दी। ट्रॉली में लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोग सवार थे। सभी छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित गांव कुंवरपुर के निवासी थे। वे वीरेंद्र सिंह की पुत्री के ससुराल थाना बिछवां स्थित गांव बेलधारा प्रोग्राम में गए था। घर लौटते वक्त उनके साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पुत्र नामांकरण संस्कार में शामिल होने गए थे
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित गांव कुंवरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की लड़की ने 10 दिन पहले पुत्र को जन्म दिया था। जिसका शुक्रवार को नामकरण संस्कार था। उस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए वीरेंद्र सिंह अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव बेलधारा गए थे। वहां से सभी शनिवार (20 अप्रैल) सुबह करीब 4 बजे ट्रॉली में बैठकर घर लौट रहे थे।
खड़ी ट्रॉली को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि बेलधारा गांव से से लौटते समय भोगांव इलाके में द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की अचानक लाइट खराब हो गई। चालक ने ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और लाइट की मरम्मत करने में लग गया। मिडिया को आगे बताया कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रॉली में सवार लोगों में से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
भयानक सड़क हादसे में ट्रॉली में बैठी फूलमती पत्नी अवधेश, रमाकांति पत्नी दफेदार, संजय देवी पत्नी राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में इस हादसे की सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया।