Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कंगना ने चैलचौक में किया रोड शो, रनौत बोली - पीएम मोदी और मेरे नाम से थरथरा रही 'कांग्रेस'

Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कंगना ने चैलचौक में किया रोड शो, रनौत बोली - पीएम मोदी और मेरे नाम से थरथरा रही 'कांग्रेस'
Last Updated: 21 अप्रैल 2024

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट को सेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तू तू - में में की चुनावी लड़ाई चला रही है। कंगना ने हिमाचल के चैलचौक में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहां कि बेटियों पर कटाक्ष करने वालों को वोट नहीं देना चाहिए।

मंडी: भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत ने चैलचौक में में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर पलटवार किया हैं. कंगना को कांग्रेस द्वारा बाहरी बताए जाने के बाद उन्होंने कहां कि वह हिमाचल प्रदेश की पुत्री हैं, उन्हें अपने सत्यापन के लिए कांग्रेस से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस नेताओं को जवाब देते हुए कहां कि 'क्या देश-विदेश में जाकर रोजगार करने वाले हिमाचल प्रदेश के निवासी नहीं होते हैं। वह अकेले ही रोजगार पाने के लिए मुंबई गई थीं लेकिन उनके परिवार जन सभी यहीं हैं।'

कंगना ने किया रोड शो

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में रोड शो करने के बाद भरतीये जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत पन्ना में आयोजित प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया। उस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए कहां कि इस बार लोकसभा चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। भारतीय जनता पार्टी धर्म और कांग्रेस अधर्म यानी भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही हैं। कांग्रेस को पीएम मोदी जी और मेरे नाम से डर लग रहा है। कांग्रेस पार्टी बौखलाते हुए    बहन बेेटियों पर उंगली उठा रही है, जिसका जवाब जनता मतदान के समय देगी।

नारी चंदन अधिनियम से मिलेगा महिलाओं को बढ़ावा

कंगना ने सभा के दौरान भाषण देते हुए कहां कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को अपमानित कर नीचा दिखने की कोशिश की है। भारतीय जनता पार्टी ने 'नारी वंदन अधिनियम' शुरू करके महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देते हुए, उन्हें प्रोत्साहित किया है। कांग्रेस ने सेना को भी नीचा दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाएं है. जनता इन्हे कभी माफ नहीं करेगी। मोदी जी और उनकी सेना भ्रष्टाचारियों को किसी भी हालत में सरकार नहीं बनाने देंगे।

हिमाचल में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं - कंगना रनौत

जानकरी के मुताबिक कंगना ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। मुख्यमंत्री सुक्खू से सरकार नहीं संभाली जा रही है। अपनी सरकार को बचाने के लिए सगे संबधियों और मित्रों को पद बांट रहे हैं। आपदा के समय मुख्यमंत्री सुक्खू और कांग्रेस नेता केवल एक बात का रोना राेेते रहे कि केंद्र ने किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से आक्रोश में आकर पूछा कि केंद्र सरकार से मिली 1006 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि कौन निगल गया, इसका जवाब दें।

कंगना ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम कुमार ठाकुर ने छोटी काशी के इतिहास को ध्यान में रखकर उसे शिवधाम बनाने का निर्णय लिया था। लेकिन सुक्खू सरकार ने हिंदू विरोधी होने के नाते इसका परिचय देते हुए शिवधाम का निर्माण कार्य बंद करवा दिया। कंगना ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर से दुर्गापुर तक निकालने वाले रोड शो में भी भाग लिया।

 

 

Leave a comment