पंजाब में अमरूद घोटाले मामले ED ने लिया एक्शन, 31 स्थानों पर की छापेमारी, मुआवजा लेने वालों के खिलाफ नोटिस जारी

पंजाब में अमरूद घोटाले मामले ED ने लिया एक्शन, 31 स्थानों पर की छापेमारी, मुआवजा लेने वालों के खिलाफ नोटिस जारी
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

पंजाब में अमरूद के बागों (Guava Bagh Compensation Scam) के मुआवजे के रूप में जारी लगभग 137 करोड़ रुपए के कथित गबन से मामले में ED ने पंजाब और ट्राई सिटी से जुडे कई स्थानों पर छापेमारी की है।

पंजाब, चंडीगढ़ न्यूज़: पिछले साल विजिलेंस ब्यूरो की ओर से प्रकाशित किए गए अमरूद घोटाले मामले (Guava Bagh compensation scam) में ED की ओर से पंजाब में और ट्राई सिटी में 31 स्थानों पर दबिश (Raid) दी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में विजीलेंस ब्यूरो की ओर से 106 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि अमरूद मुआवजा घोटाले में पंजाब के दो IAS अधिकारियों का भी नाम शामिल हैं जिनकी पत्नियों के नाम पर मुआवजा लिया गया था।

मामले में 106 लोगों पर आरोप

subkuz.com टीम को बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से इस घोटाले में पहले भी दबिश की गई है। इस मामले में विजीलेंस ब्यूरो की ओर से 106 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि अदालत की ओर से कई मुआवजा लेने वालों के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। अदालत ने जो मुआवजा ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से लिया गया है उसे वापस जमा करवाने की शर्त पर उनको जमानत दी थी। मिली सूचना के अनुसार, ईडी की ओर से पिछले 3 घंटे से अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है।

137 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी का है मामला

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित अमरूद बागों के मुआवजा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (27 मार्च) को पंजाब में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसके दौरान ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारा अधिग्रहीत भूमि पर अमरूद के बागों (Guava Bagh compensation scam) के मुआवजे के रूप में जारी लगभग 137 करोड़ रुपये के कथित गबन से संबंधित पंजाब विजीलेंस ब्यूरो की FIR पर संघीय एजेंसी द्वारा संज्ञान लेने के बाद ईडी मामला दर्ज किया गया था।

Leave a comment