लखनऊ से पटना के बीच सफर के लिए जल्द शुरू होगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ से पटना के बीच सफर के लिए जल्द शुरू होगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
Last Updated: 14 मार्च 2024

वन्दे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ से पटना के लिए जल्द ही तीसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है। यात्रियों के लिएन्दे भारत एक्सप्रेस की सुविधा अगले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों के अनुसार, एक्सप्रेस का रैक पटना पहुंच चुका है, जहां ट्रायल रन किया गया था।  

लखनऊ के यात्रियों के लिए वन्दे भारत पहली बार गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलाई गई थी। उसके बाद दूसरी अयोध्या से दिल्ली के लिए चलाई गई। इस बार तीसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस लखनऊ के मध्य चलने वाली है। मिली सुचना में बताया कि सोमवार को पटना से दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैन के ट्रायल की अनुमति मिली।

 

पटना से लखनऊ तक का सफर तय करेगी

गोरखपुर से लखनऊ और अयोध्या धाम से लखनऊ होकर दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस की मिली सौगात के बाद जल्द ही पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होनी है। जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव रेलवे विभाग ने काफी पहले भेज दिया था। वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को पटना ,आरा, DDU, बक्सर, और अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक चलाया जायेगा। इसका अभी समय नहीं बताया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। पीएम मोदी ट्रैन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरी झंडी दिखाएंगे। अधिकारीयों का कहना है कि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। ट्रैन शुरू होने के बाद इसे सप्ताह में 6 दिन चलाये जाने की योजना है।

वन्दे भारत मेरठ के यात्रियों को भी देगी सुविधा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पटना के लिए वन्दे भारत शुरू होने के बाद लखनऊ से देहरादून मेरठ के लिए भी वन्दे भारत एक्सप्रेस का प्रबंध शुरू किया जाएगा। इसको लेकर सुचारु रूप से तैयारियां चल रही है। यूपी और बिहार को मिली सौगातों में इनके अलावा गोमती नगर स्टेशन, मुंबई कटरा के लिए भी नई ट्रेनें शुरू की जाएगी। इससे लखनऊ के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी।

Leave a comment