यूपी में SP ऑफिस के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

यूपी में SP ऑफिस के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
Last Updated: 14 मार्च 2024

शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस पर सुनवाई करने का आरोप लगाकर भयानक कदम उठाया। उसने मंगलवार को SP ऑफिस में खुद को आग लगा ली। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ताहिर अली नाम के युवक ने SP ऑफिस में आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना को लेकर सपा (समाजवादी पार्टी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं।

आत्मदाह करने का प्रयास किया

मिली जानकारी के अनुसार, SP ऑफिस गेट पर ताहिर अली जब खुद को आग लगा रहा था, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाया। लेकिन, किसी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। जब वह पूरी तरह आग की लपटों से घिर गया, तो भागता हुआ SP ऑफिस पहुंचा और पुलिसकर्मियों की मदद से  किसी तरह आग बुझाई। बताया कि गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

ताहिर की गाड़ी चोरी हुई थी

जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने ताहिर अली की पिकअप गाड़ी उससे छीन ली थी। पीड़ित युवक लगातार SP के दफ्तर न्याय के लिए चक्कर लगा रहा था। न्याय नहीं मिलने पर उसने परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। फ़िलहाल, गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। 

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना : अखिलेश

अखिलेश यादव ने 'X' पर लिखा कि, शाहजहांपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।

 

Leave a comment