गुजरात: वडोदरा में भयंकर सड़क हादसा, खड़े कंटेनर में जा घुसी कार; पांच लोगों की मौत

गुजरात: वडोदरा में भयंकर सड़क हादसा, खड़े कंटेनर में जा घुसी कार; पांच लोगों की मौत
Last Updated: 14 मार्च 2024

सूरत से वडोदरा लौटते समय में बीती रात नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे के कारण एक ही परिवार के 5 (पांच) सदस्यों की मौत हो गई है जिनमे एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पटेल परिवार के सभी मृतक लोगों की बॉडी को मोर्चरी में रखा दिया और एक चार साल की बच्ची की जान बच गई उसे अस्पताल में भर्ती करवाया दिया।

एक पांच साल की बच्ची को मिला जीवनदान

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान कार में छह लोग सवार थे. पटेल परिवार के सभी सदस्य सूरत से वडोदरा वापस  लोटकर रहे थे. रास्ते में अचानक ड्राइवर की आंख लगने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार (पटेल परिवार) के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत गई हैं।

जानकारी के मुताबिक इस सड़क दुर्घटना में 1 साल की मासूम बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया की हादसे के बाद परिवार के छह सदस्यों में से एक 4 साल की मासूम बच्ची अस्मिता पटेल की जान को बचा लिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मकरपुरा पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। 

हादसे में मरने वाले लोग

मीडिया के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के प्रजनेश कुमार भाई पटेल (34 वर्ष), मयूर कुमार पटेल (30 वर्ष), उर्वशी बेन पटेल (31 वर्ष), भूमा बेन पटेल (28 वर्ष) और लव कुमार पटेल (1 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है. तथा एक बच्ची अस्मिता पटेल (4 वर्ष) की जान बचा ली गई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News