१६ फरवरी को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

१६ फरवरी को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
subkuz.com
Last Updated: 18 फरवरी 2024

१६ फरवरी को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज में कल 16 फरवरी को डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि विश्वविद्यालय का उद्धघाटन समारोह होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (Chief Justice of India/CJI)  D.Y चंद्रचूड़ उपस्थित होंगे। साथ ही UP के सीएम योगी आदित्यनाथ भी समारोह में आएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता : C.J अरुण भंसाली

विधि विश्वविद्यालय के उद्धघाटन का कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौराहा स्थित AMA (Allahabad Medical Association) कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। बताया गया कि इसमें सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद  हाई कोर्ट के कई न्यायधीश भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधीश मनोज मिश्र (Justice Manoj Misra) भाग लेंगे और इलाहबाद के Chief Justice अरुण भंसाली कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही ये विधि विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं। ADM सिटी मदन कुमार के अनुसार, गुरुवार (15 फरवरी) को minute-to minute जारी होगा। सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखकर इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

उद्धघाटन कार्यक्रम की ब्यौरा 

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, विधि विश्वविद्यालय की website पर प्रोग्राम की पूरी जानकारी या ब्यौरा Upload कर दिया गया है। इसमें शाम 4.15 बजे से 4.30 बजे के बीच अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। 4.30 बजे से 4.35 बजे तक दीप प्रज्ज्वलित होगा। इसके बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर उषा टंडन अतिथियों का स्वागत करेंगी। 4.45 बजे से 4.55 तक बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और UP के Advocate जनरल अजय कुमार मिश्रा का सम्बोधन होगा। उसके बाद 4.55 से 5 बजे तक हाई कोर्ट से चीफ जस्टिस अरुण भंसाली सम्बोधित करेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का शाम 05.05 बजे तक सम्बोधन होगा। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (Chief Justice of India/CJI)  D.Y चंद्रचूड़ द्व्रारा 5. 20 बजे से 5. 35 तक विधि विश्वविद्यालय का उद्धघाटन किया जायेगा।

Leave a comment