Abohar Crime News: दो चोरों ने घर में घुस कर महिला पर किया हमला, सोना लूट की वारदात को दिया अंजाम, तलाश जारी

Abohar Crime News: दो चोरों ने घर में घुस कर महिला पर किया हमला, सोना लूट की वारदात को दिया अंजाम, तलाश जारी
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

मंदिर से महिला का पीछा करते हुए दो युवक उसके घर में घुस गए और महिला पर तेज धार वाले हथियार से हमला करते हुए गले में पहनी सोने की चेन व कानों में पहने टॉप्स उतार कर वहां से फुर्र हो गए।

पंजाब: अबोहर में शनिवार (३० मार्च) को दो बदमाशों ने दिनदिहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि तेज धार वाले हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया और सोना लूट कर रफूचक्कर हो गए। दोनों बदमाशों ने महिला को घायल अवस्था में घर के स्टोर में बंद कर दिया। घटना के बाद जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने देखा की घर में समान और खून बिखरा हुआ. यह देखकर वह सन्न रह गया। उसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जख्मी महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए।

घर में खून देखकर डर गया पति

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर की गली नंबर 10 में रहने वाली तेज प्रकाश सिंह नागपाल की पत्नी विजया नागपाल हर दिन की तरह आज भी मंदिर गई और उसका काम से अनाज मंडी चले गए थे। करीबन 11-12  बजे सी तेज प्रकाश किसी काम के सिलसिले से घर लौट आया। उस समय घर का दरवाजा बाहर से बंद था।

बताया कि जब दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि फर्श पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था और उनकी पत्नी घर के स्टोर रूम में खून से लथपथ जख्मी हालत में पड़ी थी। उनके सिर पर तेज धार- धार वाले हथियारों से हमला किया गया था। पत्नी को ऐसी हालत में देखकर शोर मचाने लगा जिसे सुनकर आस--पड़ोस के लोग जमा हो गए. उसके बाद महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई।

महिला ने दी घटना की जानकारी

पुलिस को पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मंदिर वापस घर लौट रही थी, तो दो युवक उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और घर के अंदर घुसकर उस पर तेज धार वाले हथियारों से हमला करते हुए गले में पहनी सोने की चेन और कानों में पहने टॉप्स उतार कर रफूचक्कर हो गए। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की जांच परख करते हुए मामले की तहकीकात करना शुरू कर दी है। घर से और क्या सामान गायब हुआ है इसकी छानबीन की जा रही हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News